गुरूतर उत्तरदायित्वों के निर्वहन के लिए 24 गुरुजन हुए सम्मन्नित

-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लखनऊ से राज्य शिक्षक पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का संजीव प्रसारण

गजियाबाद। पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती शिक्षक दिवस पर कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में सोमवार को मेयर आशा शर्मा ने डीएम राकेश कुमार सिंह, सीडीओ विक्रमादित्य सिंह मलिक, डीआईओएस राजेश कुमार श्रीवास, बीएसए विनोद मिश्रा की मौजूदगी में 24 शिक्षकों को गुरूतर उत्तरदायित्वों के निर्वहन के लिए प्रेरित किया। शिक्षक दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लखनऊ से राज्य शिक्षक पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का कलेक्ट्रेट सभागार में सजीव प्रसारण किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लखनऊ से राज्य शिक्षक पुरस्कार वितरण उदबोधन के सीधे प्रसारण ने सभी को ऊर्जित करते हुए सम्मानित शिक्षकों से गुरूतर उत्तरदायित्वों के निर्वहन के लिए प्रेरित किया। डीएम राकेश कुमार सिंह ने शिक्षक दिवस पर अपने शिक्षको को स्मरण करते हुए शिक्षको को बच्चों के जीवन के निर्माण कर्ता के रूप मे रेखांकित किया।

मेयर आशा शर्मा ने बताया कि बच्चे अपने माता-पिता की बात को इतना नही मानते जितना कि अपने शिक्षक की बात को मानते हैं। आज शिक्षक दिवस के पर जनपद से राज्य शिक्षक पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका काजल शर्मा सहायक अध्यापिका प्राथमिक विद्यालय उखलारसी नंबर वन को प्रतीक चिन्ह, प्रमाण पत्र व स्टॉल पहनाकर सम्मानित किया गया। जनपद में माध्यमिक से उत्तम स्कूल फॉर गल्र्स की प्रधानाचार्य शर्मिला रहेजा को इस अवसर पर सम्मानित किया गया। बेसिक के उत्कृष्ट शैक्षणिक कार्य करने वाले 24 कर्मठ शिक्षकों को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया।

डीएम राकेश कुमार सिंह ने कहा हमारे समाज में गुरू को भगवान से बड़ा दर्जा आदि काल से ही दिया गया है। आज के परिवेश में पुस्तकीय ज्ञान ही प्रासंगिकता नहीं रह गई है, बल्कि सामाजिक मूल्यों की भी जानकारी देना आवश्यक है। कार्यक्रम में सम्मानित होने वाले शिक्षकों में सुमन भाल, आवृत्ति अग्रवाल, ममता खन्ना, देवांकुर, लक्ष्मी त्यागी, देव कुमार, रीना धतरवाल, अनुपमा, संगीता, रूबी शर्मा, किरण शर्मा, आमिर, हारून, ज्योत्सना, लज्जाराम, प्रमोद, सुकांति, निदा अब्दी, अंचल शर्मा, रितु, हेमंत, नीरव शर्मा, ममता, रिचा भाटिया आदि रहे। कार्यक्रम का समापन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के उद्बोधन के साथ हुआ जिसमें उन्होंने सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं और बधाई प्रेषित की। उन्होंने कहा कि बुलंदियों पर चढऩा महत्वपूर्ण नहीं है, बुलंदियों पर रहना महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम का संचालन पूनम शर्मा ने किया।