गाजियाबाद में स्वच्छता की अलख जगाएंगे अभिषेक शर्मा

नगर निगम ने स्वच्छता सर्वेक्षण का ब्रांड एंबेसडर बनाया

गाजियाबाद। युवा पर्यावरणविद् अभिषेक कुमार शर्मा को गाजियाबाद नगर निगम में स्वच्छता सर्वेक्षण का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया गया। वह नगर निगम के छठवें ब्रांड एंबेसडर बने हैं। अभिषेक शर्मा के नाम ढेरों उपब्धियां हैं। महापौर आशा शर्मा एवं नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने बुधवार को उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किया। अभिषेक कुमार शर्मा ने स्वच्छ भारत मिशन जागरूकता अभियान के लिए भारत के 25 राज्यों में 450 जिलों सहित 6 साल (2014 से 2020) में साइकिल पर 80 देशों का 60 हजार किलोमीटर चलकर दुनियाभर का दौरा किया।

भारत में स्वच्छ भारत मिशन जागरूकता के लिए युवाओं के बीच 4278 व्याख्यान दिए। उधर, 60 हजार संगोष्ठियों और कार्यक्रमों के जरिये और दुनिया भर के युवाओं के साथ बातचीत कर उन्हें प्रोत्साहित किया। स्वच्छ भारत मिशन के लिए मुंबई में अभिनेता अमिताभ बच्चन द्वारा उनका साक्षात्कार किया गया। पर्यावरणविद्, विश्व यात्री और ब्रांड एंबेसडर स्वच्छ भारत मिशन अभिषेक कुमार शर्मा आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें आशीर्वाद देकर विश्व यात्रा करने में सहयोग किया तथा उन्हें भारत का ब्रांड एंबेसडर बनाया, ताकि देश के युवा साथी उन्हें देखकर उर्जित हो सकें और देवभूमि भारत को स्वच्छतम राष्ट्र बनाएं। इसी प्रेरणा को लेकर ने पर्यावरणविद् अभिषेक कुमार शर्मा को नगर निगम का ब्रांड एंबेसडर बनाने का निर्णय लिया है।

उन्हें महापौर एवं नगरायुक्त द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। महापौर आशा शर्मा ने पत्रकारों को बताया कि अभिषेक शर्मा ऊर्जावान युवा हैं, जिन्होंने साइकिल चलाकर देश-विदेश तक स्वच्छता का संदेश दिया है। महापौर ने आशा व्यक्त की कि इसी प्रकार गाजियाबाद में अभिषेक शर्मा स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में ब्रांड एंबेसडर बनकर युवाओं को एक अच्छा संदेश देंगे, ताकि गाजियाबाद शहर के युवा बढ़-चढ़कर स्वच्छता सर्वेक्षण में भागीदार बन सकें और गाजियाबाद शहर का नाम देश-विदेश में एक स्वच्छ शहर के नाम से स्थापित हो सके।