मल्टीलेवल पार्किंग के निर्माण कार्य में लाएं तेजी: महेंद्र सिंह तंवर

-नगर आयुक्त ने निर्माण कार्यों का जायजा लिया

गाजियाबाद। जनपद में गाड़ी पार्किंग बड़ी समस्या है। मार्केट आने-जाने में लोगों को परेशानी होती है। लोग भी अपने वाहन कहीं भी खड़ा कर देते हैं। इससे पैदल चलने में भी परेशानी होती है। आसपास कहीं भी पार्किंग नहीं होने की वजह से बाजार में आने वाले ग्राहक ही नहीं, व्यापारी भी परेशान रहते हैं। ऐसे में लोगों को पार्किंग की समस्या से निजात दिलाने के लिए मल्टीलेवल पार्किंग बनाने का कार्य तेजी से चल रहा है। स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत शहीद स्थल मेट्रो स्टेशन रेड मॉल के निकट बनाई जा रही मल्टी लेवल पार्किंग के निर्माण कार्यों का मंगलवार को नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने निरीक्षण किया। निरीक्षण कर उन्होंने अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के लिए निर्देशित किया।

स्मार्ट सिटी परियोजना गाजियाबाद पालिका ट्रक स्टैंड सी ब्लॉक स्थित शहीद स्थल मेट्रो स्टेशन के निकट रेड मॉल के पीछे मल्टी लेवल कार पार्किंग का निर्माण कार्य जोरों से चल रहा है। जिसका जायजा नगर आयुक्त ने लिया। जिसमें 233 बाइक तथा 196 चार पहियों वाली गाडिय़ों के लिए स्थान बनाया जा रहा है। मुख्य अभियंता निर्माण एनके चौधरी ने बताया कि 2382 स्क्वायर मीटर की पार्किंग का फाउंडेशन का कार्य लगभग पूर्ण हो गया है।

रिटेनिंग वॉल तथा कॉलम के कार्य पर तेजी लाने के लिए नगर आयुक्त द्वारा निर्देश दिए गए साथ ही कार्य को समय रहते पूर्ण करने के लिए भी अधिकारियों को कहा गया। निरीक्षण के दौरान निर्माण विभाग की टीम में मुख्य अभियंता निर्माण एनके चौधरी, निगम के नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश, उद्यान प्रभारी डॉ अनुज कुमार सिंह, सी एंड डी से रोहित तंवर तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। जिनके द्वारा मल्टी लेवल पार्किंग पर चल रहे कार्यों पर अपनी प्रेजेंटेशन दी गई।