कार्रवाई: शराब माफिया को निपटाने में जुटा आबकारी विभाग

-छापेमारी में 3200 किलोग्रमा लहन नष्ट कर 28 लीटर कच्ची शराब को किया बरामद

गाजियाबाद। स्वतंत्रता दिवस को लेकर जनपद में अवैध शराब की तस्करी को रोकने के लिए आबकारी विभाग बेहद गंभीर है। आबकारी विभाग इन दिनों शराब माफिया को निपटाने में जुटा है। अवैध शराब के खिलाफ लगातार हो रही कार्यवाही से शराब माफिया की नींद उड़ी हुई है। आबकारी विभाग को जहां शिकायत या सूचना मिलती है तो विभाग बिना देरी किए छापेमारी की कार्रवाई में जुट जाता है। कार्रवाई के चलते अवैध शराब का कारोबार करने वालों में दहशत का माहौल बना हुआ है। क्योंकि जिला आबकारी अधिकारी के स्पष्ट निर्देश है कि अवैध शराब की बिक्री का मामला पकड़ में आया तो सख्त कार्रवाई होगी। हर हाल में अवैध शराब की बिक्री को शून्य करना है। माफिया अवैध शराब का कारोबार छोड़ दें, या फिर जिले को ही छोड़ दें, अवैध शराब की बिक्री की शिकायत मिली तो बख्शा नही जाएगा। इसके लिए आबकारी निरीक्षकों को लगातार दुकानों व क्षेत्र में चेकिंग करने के निर्देश दिए है। जनपद में अवैध तरीके से शराब बनाने एवं सप्लाई करने वालों के खिलाफ स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए विशेष अभियान चलाया गया है। उप्र शासन एवं आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद के निर्देशन में आबकारी एवं गाजियाबाद पुलिस द्वारा गठित संयुक्त टीम द्वारा अवैध शराब के निर्माण एवं बिकी की रोकथाम के लिए चलाए जा रहें प्रवर्तन अभियान के तहत आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने खादर क्षेत्र में दबिश के दौरान करीब 3200 किलोग्रमा लहन नष्ट कर 28 लीटर कच्ची शराब बरामद किया। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि आबकारी निरीक्षक सीलम मिश्रा से.-3, आ.नि. अखिलेश वर्मा से.-1, आ.नि. त्रिभुवन सिंह हयाकी से.-2, आ.नि. सर्किल-2 रमा शंकर सिंह की टीम ने शनिवार सुबह लोनी के रिस्टल गांव के जंगल में, शेरपुर, मथुरापुर क्षेत्र के जंगल में एवं हिंडन खादर क्षेत्र में संदिग्ध स्थलों पर दबिश की कार्रवाई की गई। हिंडन खादर क्षेत्र में दबिश के दौरान लगभग 3200 किलोग्राम लहन को नष्ट कर 28 लीटर कच्ची शराब को बरामद किया गया। आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया समय-समय पर देशी व अंग्रेजी शराब की दुकानों को भी चेक किया जा रहा है। अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ आगे भी इसी तरह से अभियान चलता रहेगा। अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ आगे भी इसी तरह से अभियान चलता रहेगा। किसी भी कीमत पर अवैध शराब का कारोबार क्षेत्र में सक्रिय नही होने दिया जाएगा। उन्होने बताया अवैध शराब के पीने से गंभीर बीमारियों के अलावा मौत तक हो सकती है। इसलिए नकली और अवैध शराब पीने से बचे। नए आदेशों में लोगों से भी सहयोग की अपील की गई है, जिसमें किसी भी तरह के अवैध शराब के कारोबार चलने पर त्वरित सूचना विभाग को दी जाए। अवैध शराब की बिक्री से जहां एक तरफ सरकार को लाखों के राजस्व का नुकसान होता है। साथ ही लोगों को अवैध शराब के खिलाफ जागरूक करने के उद्देश्य से पम्पलेट चस्पा कराकर जागरूक किया जा रहा है। 15 अगस्त को शराब की दुकानेंं बंद रहेंगी, जिसका फायदा उठाने के लिए तस्कर भी सक्रिय हो गये है। मगर अब तस्करों की सक्रियता पर अकुंश लगाने के लिए टीम तैनात है।