कार्रवाई तेज: अवैध कॉलानी पर चला जीडीए का बुलडोजर

-लोनी के पावी क्षत्र में 5 बीघा जमीन में काटी जा रही थी अवैध कॉलानी
-विक्रम एंक्लेव में बनाई गई दो अवैध दुकानों को किया ध्वस्त

गाजियाबाद। अवैैध निर्माण के खिलाफ गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने कार्रवाई तेज कर दी है। लोनी क्षेत्र के पावी में अवैध रूप से काटी जा रही करीब 5 बीघा जमीन पर अनाधिकृत कॉलोनी में जीडीए प्रवर्तन दस्ते की टीम ने बुलडोजर चलाकर भूखंडों की बाउंड्रीवाल, बिजली पोल, सड़क आदि को ध्वस्त कर दिया। वहीं, विक्रम एंक्लेव में बनाई गई दो अवैध दुकानों पर ध्वस्ती करण की कार्रवाई की।
गुरूवार को जीडीए उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के अवैध निर्माण को ध्वस्त करने के आदेश के क्रम में जीडीए प्रवर्तन जोन-8 के प्रभारी अधिशासी अभियंता मानवेंद्र कुमार सिंह की अगुआई में सहायक अभियंता प्रदीप कुमार सिंह, अवर अभियंता रमाकांत तिवारी, राजेश शर्मा, सीपी शर्मा एवं जीडीए पुलिस और लोनी व साहिबाबाद पुलिस की मौजूदगी में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।

जीडीए प्रवर्तन जोन-8 के प्रभारी मानवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि विक्रम एंक्लेव साहिबाबाद में भूखंड संख्या-22 का पार्ट में जावेद मलिक द्वारा बनाई गई दो अवैध दुकानों को तोड़ा गया। वहीं, इंद्रप्रस्थ योजना के ब्लॉक डी में भूखंड संख्या जीएच-1,2,9 व 10 पर निर्माणाधीन दुकानों को तोड़ा गया। भूखंड संख्या जीएच-3,4,7,8 एवं पीएच-1/9पर अवैध रूप से बगैर नक्शा स्वीकृत कराए गए मकानों को तोड़ा गया।

पावी लोनी क्षेत्र में मुस्तकीन द्वारा करीब 5 बीघा क्षेत्रफल में काटी जा रही अवैध कॉलोनी में भूखंडों की बाउंड्रीवाल, बिजली पोल, सड़क, साइट ऑफिस आदि को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया। जीडीए की इस ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान निर्माण करने वालों एवं कॉलोनाइजर ने जमकर हंगामा किया। मगर पुलिस फोर्स ने उन्हें लाठी फटकार कर वहां से भगा दिया। उन्होंने बताया कि वहां मौजूद लोगों को अवगत कराया गया कि अवैध कॉलोनी है। इसमें कोई भी भवन व भूखंड न खरीदें। अन्यथा जीडीए द्वारा ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। चेतावनी भी दी कि अगर दोबारा अवैध निर्माण पाया गया तो संबधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज की कार्रवाई भी की जाएगी।