नियत्रित मूल्यों से ज्यादा दाम पर बेचा माल तो होगी कार्रवाई: जिलाधिकारी

-डीएम ने आवश्यक वस्तुओं के मूल्य नियंत्रण रखने के दिये निर्देश

गाजियाबाद। जनपद में आवश्यक वस्तुओं के मूल्य पर नियंत्रण रखने के लिए अब प्रभावी तरीके से कार्रवाई की जाएगी। बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने एडीएम सिटी बिपिन कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी डॉ. सीमा चौधरी, सिटी मजिस्ट्रेट गंभीर सिंह, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी रोली सिंह, जिला उद्यान अधिकारी निधि, जिला अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विनीत कुमार, मंडी सचिव, खाद तेल एसोसिएशन के अध्यक्ष आदि की मौजूदगी में बैठक की। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि समिति के सदस्य सभी स्टॉक होल्डर से आवश्यक वस्तुओं की आवक आदि के बारे में विस्तार से संपर्क कर सुचारू रूप से उचित मूल्य एवं आपूर्ति सुनिश्चित कराएं। सरसों एवं वनस्पति तेल के मूल्यों की अप्रत्याशित वृद्धि को रोकने के लिए जनपद में जगह-जगह पर स्टॉल लगाए जाएं। उचित दर विक्रेताओं के माध्यम से सरसों एवं वनस्पति तेल की बिक्री निर्धारित मूल्य पर कराए जाने के निर्देश दिए।DM Meeting जिलाधिकारी ने कहा कि केंद्र सरकार के नियमानुसार खाद्य एवं तेल एवं तिलहन के स्टॉक होल्डर का रजिस्ट्रेशन एवं स्टॉक की घोषणा प्रत्येक दशा में सुनिश्चित कराई जाए। जिलाधिकारी ने समिति को निर्देश दिए कि सभी स्टॉकहोल्डर से उक्त वस्तु की आवक आदि के बारे में संपर्क करते हुए उचित मूल्य एवं आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाए। जिले में जगह-जगह स्टॉल लगाए जाएंगे एवं उचित दर विक्रेताओं के माध्यम से सरसों एवं वनस्पति तेल की बिक्री निर्धारित मूल्य पर कराई जाएगी। प्याज, आलू एवं चाय के दामों में हो रही वृद्धि को नियंत्रित करने के लिए जिलाधिकारी ने मंडी सचिव को निर्देश दिए कि विभिन्न स्थानों को चिन्हित करते हुए आलू, प्याज, टमाटर एवं चाय के स्टॉल लगाना सुनिश्चित करेंगे। उचित मूल्य पर आवश्यक वस्तुओं की बिक्री कराई जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि केंद्र सरकार के नियम के तहत खाद्य तेल एवं तिलहन के स्टॉक होल्डर का रजिस्ट्रेशन एवं स्टॉक की घोषणा प्रत्येक दशा में कराना सुनिश्चित किया जाए।