कौशांबी के बाद वैशाली के पार्कों को संवारने में जुटे भाजपा पार्षद

गाजियाबाद। वार्ड-72 के भाजपा पार्षद मनोज गोयल द्वारा सेक्टर-1 वैशाली बद्रीनाथ पार्क में मंगलवार को घास लगाने कार्य का समाजसेवी केएल शर्मा ने नारियल फोड़कर शुभारंभ किया। पार्कों में हरियाली बनी रहे, इसी क्रम में जिन पार्कों में घास नहीं है, वहां घास लगाई जा रही है और जहां पौधे, पार्क में बैठने की सुविधा एवं रंगाई-पुताई का कार्य शुरु कराया जा रहा है। पार्षद मनोज गोयल ने बताया कि क्षेत्र में पार्क में रुके हुए कार्यों को कराया जा रहा है। जिससे क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ मिल सकें। पार्क की हरियाली बढ़ाने के साथ-साथ उसके सौंदर्यकरण पर भी ध्यान दिया जा जहां है। कार्य पूरा होने के पश्चात क्षेत्र के लोग अपने परिवार के साथ सुबह-शाम आकर बैठ और वॉक भी कर सकेंगे।

पानी संरक्षण के लिए वाटर हार्वेस्टिंग का कार्य भी कराया जा रहा है। वहीं क्षेत्र के लोगों ने पार्षद के इस कार्य की सराहना करते हुए फूलों की माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत करते हुए कहा कि पार्षद के कार्यों ने क्षेत्र की सूरत ही बदल कर रखी दी है। क्षेत्र के सौंदर्यकरण से लेकर सड़क निर्माण, पार्क सौंदर्यकरण कार्यों की खुद देखरेख करते है। इस दौरान बीएस चौहान, भाजपा नेता अवधेश कटिहार, विमला भट्ट, संजय रावत, शिव शंकर उपाध्याय, एससी तिवारी, विक्रम सिंह रावत, संजय सिंह, नंद प्रकाश, उमाशंकर मिश्रा, डॉ वीके थपलियाल, पारेश्वरी, रामप्रकाश, राज सिंह चौधरी, सुरेश चंद्र, विमला चौधरी, शिवराज सिंह, कुसुम, विकास चौधरी सहित क्षेत्र के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।