गौतम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मनाया गया बाल दिवस

-बाल दिवस का उद्देश्य उनके अधिकारों के बारे में बच्चों को जागरूक करना: पूनम गौतम

गाजियाबाद। बाल दिवस के अवसर पर सोमवार को गौतम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल पी ब्लॉक प्रताप विहार मे बाल दिवस मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या पूनम गौतम ने विधार्थियो को बाल दिवस क्यो मनाया जाता है, उससे अवगत कराते हुए बताया कि हर साल 14 नवंबर को पूरे भारत में बाल दिवस मनाया जाता है। भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की जयंती 14 नवंबर 1889 के उपलक्ष्य मे बालदिवस मनाया जाता है।

प्रधानाचार्या ने कहा आज के बच्चे कल का भारत बनाएंगे, हम उन्हे जिस तरह तैयार करेंगे वह वैसा ही देश का भविष्य बनाएगें, सिर्फ पंडित जवाहरलाल नेहरू की जंयती ही बाल दिवस का एक मात्र कारण नही है, बल्कि इस दिन बच्चों की शिक्षा, उनके अधिकारों के बारे मे जागरूक और राष्ट्र-निर्माण मे बच्चों के महत्त्व को महसूस करने और उन्हे अपने पंख खोलने और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए ऊंची उङान भरने का अवसर प्रदान करने का दिन है। विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन रखा गया। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में छोटे-छोटे बच्चों ने चाचा नेहरू बन कर सबका मन मोह लिया।

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के जूनियर ग्रुप मे शक्ति हाउस प्रथम, समृद्धि हाउस द्वितीय तथा प्रगति हाउस तृतीय स्थान पर रहे, तथा सीनियर ग्रुप में प्रेरणा हाउस प्रथम समृद्धि हाउस द्वितीय तथा प्रगति हाउस तृतीय स्थान पर रहे। मंच का संचालन आशु लांबा, सोनिया तथा ऋषभ ने किया। स्कूल के एक्टीवीटी इंचार्ज निधि शर्मा के साथ आरती सिंह, रिकू सिंह, हर्षा विज, अरूण शर्मा, सुधीर, अर्चना, अनुपमा के देखरेख मे विधार्थियो ने हर्षोल्लास के साथ बढचढकर सभी हाउस प्रतियोगिताओं में भाग लिया। एकडेमिक हेड चेतन शर्मा के साथ सभी अध्यापकगण उपस्थित रहे। उपप्रधानाचार्या तनूजा ने बाल दिवस के महत्व के बारे में बताते हुए बाल दिवस पर सुंदर कविता प्रस्तुत की।

नन्हे नन्हे कदमों से नयी उमंग लाता है,
और कंधे पे बस्ता थामे विधालय चला आता है।
गले मे बोतल डालकर,
और चेहरे पे मुस्कान लेकर पूरे विधालय।
के प्रागंन को खुशी से महकाता है।
इठलाते हुए, थिरकते हुए अपने कदम आगे बढाता है।
खबर ना होती कुछ सुबह की
न कोई शाम का ठिकाना था
थक हार के आना स्कूल से
पर खेलने तो जरूर जाना था।