झल्लाए भाजपा विधायक, सरेआम महिलाओं को धमकाया

-सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

गाजियाबाद। चुनाव में मतदाताओं की मान-मनोव्वल करने के लिए प्रत्याशी कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं। मतदाता बेशक रूख व्यवहार करे, मगर प्रत्याशी को संयम और समझदारी से काम लेना पड़ता है। साहिबाबाद विधान सभा क्षेत्र में इसके उलट नजारा देखने को मिला है। जहां भाजपा विधायक सुनील शर्मा आवेश में आकर महिलाओं से अभद्रता कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस संबंध में वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो से समझा जा सकता है कि महिलाओं के सम्मान की बात करने वाली भाजपा के प्रत्याशी महिलाओं के प्रति कितने नरम दिल हैं। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा महिलाओ को सरेआम धमकाते दिख रहे है।

यह भी पढ़े: भाजपा प्रत्याशी के 2 रूप, जरूरत के वक्त जनता से दूरी बनाई, चुनाव आए तो घर-घर दस्तक

महिलाएं साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा से सवाल पूछ रही थीं, जिसके बाद विधायक सुनील शर्मा ने महिलाओं से कहा कि वह उनके कार्यालय पर आकर उनसे मिलें। वह उनके हर सवाल का जवाब देंगे, लेकिन महिलाओं ने जब दोबारा सवाल किया तो मौजूदा विधायक एवं प्रत्याशी गुस्से में आग-बबूला हो गए और उन्होंने महिलाओं पर चिल्ला कर धमकाना शुरू कर दिया। इस पूरे मामले का किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद कई सवाल खड़े हो गए हैं।

यह भी पढ़े: रंजीता धामा के लिए चुनावी डगर आसान नहीं, विवाद और आपराधिक दाग बड़ी परेशानी

एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की बात कहते हैं, वहीं उनकी पार्टी के विधायक जिस तरह से महिलाओं को धमकाते हुए दिख रहे हैं वह विचारणीय विषय है। वैसे यह वीडियो सामने आने के बाद पूरे मामले की खूब निंदा की जा रही है क्योकि जनप्रतिनिधि को जनता ही विधायक बनाती है और जनता को पूरा हक है कि वह अपने जनप्रतिनिधि से सवाल पूछे। इस बारे में विधायक सुनील शर्मा का कहना है कि उनके कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी द्वारा जान-बूझकर महिलाओं को भेजकर हंगामा कराया जा रहा है और वह सिर्फ महिलाओं को समझा रहे थे। बता दें कि साहिबाबाद से सुनील शर्मा को भाजपा द्वारा पुन: टिकट दिए जाने का विरोध भी सामने आ चुका है।

पार्टी ने फिलहाल इस मामले को सुलझा लेने का दावा किया है, मगर स्थिति ज्यादा अच्छी दिखाई नहीं दे रही है। वहीं साहिबाबाद भाजपा प्रत्याशी सुनील शर्मा मीडिया प्रभारी धीरज अग्रवाल का कहना है कि यह वीडियो 5-6 दिन पुराना है। जिसमें विधायक कार्यालय पर आकर बात करने की कह रहे है और साहिबाबाद विधायक प्रत्याशी सुनील शर्मा का कहना है कि यह सभी विपक्ष की साजिश है। सोशल मीडिया पर चल रहे विडियो को एडिट करके छवि को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। जबकि मै और मेरी पार्टी हमेशा से ही महिलाओं का सम्मान करती है।