महिन्द्रा पिकअप में गो तस्करी के लिए ले जा रहे थे पशु, मुठभेड़ में घायल

-दो तस्कर समेत महिंद्रा पिकअप, तीन गाय, रस्सी, दो छुरा, गड़ासा बरामद

गाजियाबाद। गो तस्करी कर पिकअप गाड़ी में गाय लादकर ले जाते हुए तस्करों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में पैर में गोली लगने के बाद दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि इनके तीन साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। पुलिस ने इनके पास से दो तमंचे, खोखा कारतूस, महिंद्रा पिकअप, तीन गाय, रस्सी, दो छुरा, गड़ासा बरामद किया है। खास बात यह है कि जिले के देहात क्षेत्र में जारी पुलिस मुठभेड़ के चलते एसपी देहात डॉ.ईरज राजा के नेतृत्व में पुलिस टीम अब तक 55 से अधिक बदमाशों को मुठभेड़ में पैर में गोली मारकर लंगड़ा कर चुकी हैं। यह अपने आप में रिकॉर्ड है। एसपी देहात डॉ. ईरज राजा ने बताया कि शनिवार दोपहर में एसपी ग्रामीण एसओजी एवं भोजपुर थाना पुलिस की संयुक्त टीम से गो तस्करी करने वालों के साथ मुठभेड़ हुई।

शनिवार दोपहर सूचना मिली कि पिकअप गाड़ी में गाय भरकर फरीद नगर से होते हुए मेरठ जाने वाले है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसओजी ग्रामीण एवं थाना भोजपुर पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी करने के लिए बैरिकेटिंग लगा दिया। चेकिंग के दौरान उक्त वाहन को पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया। मगर पुलिस को देख बदमाश फायरिंग कर भागने लगे। जवाबी कार्र्रवाई में पुलिस की गोली लगने से शहजाद पुत्र नवाब निवासी खिरबा जलालपुर थाना सरधना मेरठ, आस मोहम्मद पुत्र अता हुसैन निवासी समर गार्डन लिसाड़ी गेट मेरठ पैर मे गोली लगने के बाद जमीन पर गिर पड़े। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के बाद इन्हें जेल भेज दिया गया।

सीओ मोदीनगर सुनील कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों पर दर्जनभर से अधिक लूट, गोकशी, हत्या, हत्या का प्रयास के विभिन्न थानों में मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपी शहजाद ने बताया कि अपने तीन साथी नौशाद, शाबाज व आसू के साथ मिलकर आवारा पशुओं को जंगल में ही काट कर 200 रुपए प्रति किलो के रेट से दिल्ली जामा मस्जिद हाजी की दुकान पर ड्राइवर आस मोहम्मद के महिंद्रा पिकअप में लादकर बेच आते थो। इससे पूर्व मुरादनगर, भोजपुर, पाबली, मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर आदि क्षेत्रों में भी गोकशी की वारदात कर चुके हैं। वह गायों को काटने के लिए पिकअप गाड़ी में लादकर ले जा रहे थे। इनके तीन साथी नौशाद पुत्र नवाब,आसू पुत्र मोहम्मद नूर निवासी खिरवा जलालपुर सरधना मेरठ, शाबाज पुत्र नासिर निवासी मुरलीपुर कंकरखेड़ा मेरठ फरार है। इन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम लगाई गई हैं।