शहीद डॉ राम आशीष सिंह की पुण्यतिथि पर अटेवा ने निकाला कैंडल मार्च, दी श्रृद्धांजलि

-शहीद साथी की शहादत नही होगी बेकार, पुरानी पेंशन की जंग रहेगी जंग जारी: मनीष शर्मा

गाजियाबाद। अटेवा पेंशन बचाओ मंच के आह्वान पर बुधवार को उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में पुरानी पेंशन बहाली के लिए प्रदर्शन के दौरान शहीद डॉ राम आशीष सिंह की छठवीं पुण्यतिथि पर कलेक्ट्रेट पर श्रृद्धांजलि दी गई एवं कैंडल मार्च निकाला गया। साथ ही पुरानी पेंशन बहाल को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट गंभीर सिंह को ज्ञापन दिया गया।
जिलाध्यक्ष मनीष शर्मा ने बताया कि 1 अप्रैल 2004 के बाद केंद्र में तथा 1 जनवरी 2005 के बाद उत्तर प्रदेश की सरकारी सेवा में कार्यरत कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बंद कर कर्मचारियों पर जबरन एनपीएस थोंप दी गई थी। जो किसी भी प्रकार से कर्मचारियों व देश हित में नहीं है। जिसके संबंध में वर्ष 2013 में तत्कालीन केंद्र सरकार को पत्र लिखकर पुरानी पेंशन बहाली के लिए अनुरोध किया गया था। एनपीएस व निजीकरण का सम्पूर्ण देश में विरोध हो रहा है और कर्मचारी अटेवा/एनएमओपीएस के नेतृत्व में पुरानी पेंशन बहाली करने व निजीकरण रोकने की मांग कर रहे हैं।

अटेवा/एनएमओपीएस निरंतर आपसे विभिन्न धरना प्रदर्शन व कार्यक्रम कर पुरानी पेंशन बहाली के लिए लड़ाई लड रहा है। बुधवार को शहीद डॉ राम आशीष के शहीदी दिवस पर अटेवा/एनएमओपीएस के पूरे उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों के जिला मुख्यालयों पर पुरानी पेंशन बहाली तथा एनपीएस व निजीकरण की समाप्ति के लिए श्रद्धांजलि सभा तथा कैंडल मार्च रखा गया। जिसका उद्देश्य सरकार तक पुरानी पेंशन बहाली तथा एनपीएस व निजीकरण समाप्ति की अपनी मांग को पहुंचाया जा सकेंं। शहीद साथी की शहादत को बेकार नहीं होने दिया जाएगा।

पेंशन बहाली तक बिना रुके आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर प्रदीप कुमार चौहान (जिला कोषाध्यक्ष), संतोष पाल (जिला महामंत्री), पवन शर्मा (वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष), आरती वर्मा (जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ), मीनू शर्मा (जिला महामंत्री महिला प्रकोष्ठ), राज किशोर मिश्रा (प्रमुख सलाहकार ), रामशेष वर्मा (जिला उपाध्यक्ष), राजेश कुमार (जिला उपाध्यक्ष), पंकज पुष्कर (जिला उपाध्यक्ष), राजेश कुमार (जिला उपाध्यक्ष), एसपी सिंह (संगठन मंत्री), नवीन कुमार (संगठन मंत्री), सीमा भड़ाना ( संगठन मंत्री), पंकज यादव (संयुक्त मंत्री), बीएस जायसवाल (संयुक्त मंत्री), अजय गहलोत (जिला प्रवक्ता), अंबरीश अंबालिया (जिला प्रवक्ता), मोहम्मद अब्बास (जिला प्रवक्ता), मनोज रुहेला (जिला ऑडिटर), पारस गोस्वामी (ब्लॉक अध्यक्ष लोनी), संजय शर्मा (ब्लॉक संरक्षक भोजपुर), राजपाल यादव (ब्लॉक अध्यक्ष भोजपुर), अमित त्यागी (महानगर अध्यक्ष), संजय चौधरी (ब्लॉक अध्यक्ष मुरादनगर), टीएससीटी के प्रदेश आईटी सेल प्रभारी जाकिर हुसैन समस्त जिला एवं ब्लॉक कार्यकारणी के साथ जनपद के समस्त पेंशन विहीन कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।