यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में यमुना प्राधिकरण कराएगा 1 लाख करोड़ का निवेश

यमुना प्राधिकरण द्वारा 1 लाख करोड़ के निवेश के दावे को लेकर इसलिए भी अधिक चर्चा हो रही है क्योंकि कुछ वर्ष पूर्व तक यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में नये निवेश तो दूर पुराने निवेशक भी अपना प्रस्ताव वापिस लेने को लेकर विचार कर रहे थे। डॉ. अरुणवीर सिंह द्वारा यमुना प्राधिकरण की कमान संभालने के बाद से यीडा क्षेत्र में जिस तरह से सुनियोजित तरीके से योजना बनाकर इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और विकास कार्यों को किया गया उससे निवेशकों का उत्साह बढ़ा। वर्तमान में यमुना प्राधिकरण क्षेत्र उद्यमियों का सबसे पंसीदादा क्षेत्र बन गया है और अंतरराष्ट्रीय स्तर की बड़ी-बड़ी मल्टीनेशनल कंपनियों द्वारा यहां निवेश की इच्छा जताई जा रही है। यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में भी यीडा का जलवा कायम रहे इसको लेकर यमुना प्राधिकरण की पूरी मशीनरी सक्रिय हो गई है।

उदय भूमि ब्यूरो
ग्रेटर नोएडा। लखनऊ में होने वाले यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में यमुना प्राधिकरण 1 लाख करोड़ रुपये का निवेश कराएगा। यमुना प्राधिकरण के साथ-साथ ग्रेटर नोएडा और नोएडा प्राधिकरण के निवेश के लक्ष्य को भी रिवाइज किया गया है। अब नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को भी 90 हजार करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य मिला है। यमुना प्राधिकरण द्वारा 1 करोड़ रुपये के निवेश के लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने मोर्चा संभाल लिया है। अन्य प्राधिकरण द्वारा जहां स्थानीय स्तर पर औद्योगिक निवेश के लिए प्रयास किये जा रहे हैं वहीं यमुना प्राधिकरण द्वारा विदेशी निवेश पर अधिक फोकस किया जा रहा है। यमुना प्राधिकरण द्वारा 1 लाख करोड़ के निवेश के दावे को लेकर इसलिए भी अधिक चर्चा हो रही है क्योंकि कुछ वर्ष पूर्व तक यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में नये निवेश तो दूर पुराने निवेशक भी अपना प्रस्ताव वापिस लेने को लेकर विचार कर रहे थे। डॉ. अरुणवीर सिंह द्वारा यमुना प्राधिकरण की कमान संभालने के बाद से यीडा क्षेत्र में जिस तरह से सुनियोजित तरीके से योजना बनाकर इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और विकास कार्यों को किया गया उससे निवेशकों का उत्साह बढ़ा। वर्तमान में यमुना प्राधिकरण क्षेत्र उद्यमियों का सबसे पंसीदादा क्षेत्र बन गया है और अंतरराष्ट्रीय स्तर की बड़ी-बड़ी मल्टीनेशनल कंपनियों द्वारा यहां निवेश की इच्छा जताई जा रही है। यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में भी यीडा का जलवा कायम रहे इसको लेकर यमुना प्राधिकरण की पूरी मशीनरी सक्रिय हो गई है।

ज्ञात हो कि फरवरी 2022 में प्रदेश की राजधानी लखनऊ में होने वाली यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर तैयारी तेज होने लगी है। उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में पहले सरकार ने 10 लाख करोड़ का निवेश लाने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 15 लाख करोड़ कर दिया है। लक्ष्य बढ़ने से जनपद के तीनों प्राधिकरण को भी असर पड़ा है। प्रदेश भर के करीब 40 अधिकारियों और मंत्रियों का प्रतिनिधि मंडल अलग-अलग देशों का दौरा करेंगे और वहां पर बड़े उद्यमियों से वार्ता कर विदेशी निवेशकों को भारत में उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे। मंत्रियों और अधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल विदेशों में रोड शो करेंगे और उद्यमियों को उत्तर प्रदेश में निवेश के अनुकूल माहौल और सरकार द्वारा दी जाने वाली लाभ से अवगत कराएंंगे। यमुना प्राधिकरण के अधिकारी भी रोड शो में भाग लेने के लिए जाएंगे। यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुण वीर सिंह जापान और कोरिया जाएंगे। 9 से 18 दिसंबर तक कार्यक्रम तय किया गया है। जानकारी के मुताबिक यमुना प्राधिकरण के अधिकारी कोरिया में सैमसंग और काइंड कंपनी से मिलेंगे। जबकि जापान में यामाहा, होंडा, मित्सुई के साथ बैठक करेंगे। यह बैठक रोड शो से अतिरिक्त होगी। अधिकारी कोरिया में 11 और 12 दिसंबर को रहेंगे। जबकि जापान में 13, 14, 15 और 16 दिसम्बर को वार्ता करेंगे।