आजादी का अमृत महोत्सव मेगा एग्जिबिशन राइज इन उत्तर प्रदेश के समापन उमा सैलाब

  • राज्यसभा सांसद ने किया औपचारिक रूप से प्रदर्शनी का समापन
  • शहीदों की बदौलत आज हम ले रहे है स्वतंत्र फिजा में सांस: डॉ अनिल अग्रवाल

गाजियाबाद। मेरठ रोड स्थित एचआरआईटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से राज्य सभा सांसद डॉक्टर अनिल अग्रवाल द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत तीन दिवसीय मेगा एग्जिबिशन के अंतिम दिन गुरुवार को शिक्षाप्रद होने के साथ साथ रोमांचक रहा। प्रदर्शनी के अंतिम दिन लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला। 50 से अधिक शैक्षणिक संस्थाओं के लगभग 10000 से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया व इसके अलावा शहर के अनेकों गणमान्य लोगों ने प्रदर्शनी की प्रशंसा की और प्रदेश के विभिन्न स्टॉल देखकर एग्जिबिशन की भूरी-भूरी प्रशंसा की। गाजियाबाद के युवाओं ने इस प्रदर्शनी का अवलोकन कर अधिक से अधिक लाभ उठाया। सांसद अनिल अग्रवाल के प्रयासों से इस प्रकार की प्रदर्शनी जनपद में तीसरी बार आयोजित की जा रही है।

जिससे युवाओं को अत्यंत लाभ हुआ है। राज्यसभा सांसद डॉक्टर अनिल अग्रवाल ने गुरुवार को अंतिम दिन एग्जीबिशन में भाग ले रहे सभी प्रदर्शिनियों के आयोजकों से प्रदर्शनी पर जाकर उनके बारे में जाना और सभी से बातचीत की। उसके बाद मंच पर लोक कलाकारों द्वारा बेहद खूबसूरत प्रस्तुति पेश की गई। जिसके बाद राज्यसभा सांसद ने अपने विचार रखे और कहा कि आज जो हमें सब स्वतंत्र फिजा में सांस ले रहे हैं वह अपने शहीदों की बदौलत है। इस तरह का आयोजन अपने गाजियाबाद में बार बार होना चाहिए। जो शिक्षाप्रद होने के साथ साथ लोगो को लाभान्वित भी करता है। एग्जीबिशन में मौजूद व्यक्तियों को राज्यसभा सांसद डॉ अनिल अग्रवाल एवं वाइस चेयरमैन अंजुल अग्रवाल द्वारा सम्मान चिन्ह दिया गया।

इस मौके पर अतिथि के रूप में भाजपा महानगर महामंत्री गोपाल अग्रवाल, सुशील गौतम, कुलदीप त्यागी, पार्षद संजीव त्यागी, देवेंद्र विशनोई को सम्मान चिन्ह दिया गया। मीडिया में अपनी अहम भूमिका निभाने के लिए सांसद मीडिया एवम सूचना सलाहकार राहुल गोयल को सम्मानित किया गया। तरमेह इवेंट्स द्वारा इस तीन दिवसीय कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए राज्यसभा सांसद ने तरमेह इवेंट्स के डायरेक्टर महक जैन एवं तरुण जैन की मंच से तारीफ करते हुए उन्हें सम्मानित किया। बेहद खूबसूरत मंच संचालन के लिए रेशू त्यागी को भी राज्यसभा सांसद ने सम्मानित किया। जिसके बाद वहा आए सभी प्रदर्शिनियो के आयोजको को राज्यसभा सांसद डॉ अनिल अग्रवाल द्वारा सम्मानित किया गया। जिसमे मुख्य रूप से डीआरडीओ, आयुष मंत्रालय, डीपीएस एचआरआईटी के स्टाफ मेंबर एवम छात्र, यशोदा हॉस्पिटल कौशांबी, सीएसआईआर, ऑयल इंडिया, सेंट्रल सिल्क बोर्ड समेत 50 से ज्यादा संस्थानों की टीम को उन्होंने सम्मान चिन्ह भेंट करते हुए औपचारिक रूप से इस मेगा एग्जिबिशन का समापन किया। इस मौके पर एचआरआईटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस से डॉ एनके शर्मा, डॉ निर्दोष अग्रवाल, डॉ राम कुमार राय, डॉ एम के जैन, नंदिनी शेखर, संजय अग्रवाल एवम मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अतुल भूषण उपस्थित रहे।