बच्चों को स्कूलों में उपलब्ध कराई जाए बेहतर सुविधाएं: अभिनव गोपाल

-जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की मासिक समीक्षा बैठक, अधिकारियों को विद्यालयों का निरीक्षण करने के दिए निर्देश

गाजियाबाद। दुर्गावती देवी सभागार में मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) अभिनव गोपाल ने जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति के साथ मासिक बैठक की। बैठक में समिति की गतिविधियों की समीक्षा की गई। शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों की मासिक समीक्षा बैठक के अंतर्गत अक्टूबर माह में परियोजना से प्राप्त हुए समस्त पत्रावली और उसके अनुपालन की आख्या चाही गई। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव ने सीडीओ को बेसिक शिक्षा विभाग की योजनाओं के अनुपालन की प्रदेश स्तर पर जनपद की स्थिति से अवगत कराया।
जिला समन्वयक एमआईएस रुचि त्यागी ने जनपद के संपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए डाटा प्रस्तुतीकरण के बारे में अवगत कराया। निपुण भारत अभियान के क्रियान्वयन, ऑपरेशन कायाकल्प अकादमिक समूह द्वारा किए गए सहयोगात्मक पर्यवेक्षण, यू डाइस एवं मानव संपदा पोर्टल पर डाटा एंट्री के बारे में अवगत कराया। डीबीटी द्वारा प्राप्त धनराशि के बारे में जानकारी दी।

सीडीओ ने ने कायाकल्प के 19 पैरामीटर्स पर जो गैप पाया, उसे दूर करने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी ली। चार मुख्य पैरामीटर्स जिसमें बालक बालिका यूरिनल दिव्यांग शौचालय रैंप और रेलिंग में सबसे कम प्रगति होने के कारण जिला पंचायत राज अधिकारी से अनुरोध किया कि वह ग्राम पंचायत निधि से यूरिनल संबंधी कार्य पूरा करवाने के लिए संबंधित को निर्देशित करें। नगर पालिका लोनी के 16 स्कूलों को कायाकल्प करने के संबंध में स्थिति को जाना। अभ्युदय योजना के अंतर्गत निर्माण अधीन कर विद्यालयों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। सीडीओ ने बेसिक शिक्षा विभाग में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त करने के साथ उन्हें समय से पूर्ण कराने के लिए आवश्यक रणनीति बनाकर प्रयोग में लाने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के लिए बीटीएफ टीम को अपने लक्ष्यों के सापेक्ष निरीक्षण करने के लिए भी निर्देशित किया। स्कूलों का लगातार निरीक्षण कर इनकी शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार लाने के निर्देश दिए। एसआरजी टीम से निपुण भारत के लक्ष्यों को प्राप्त करने की प्रगति पर जानकारी ली गई। सीडीओ ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी विद्यालयों का निरीक्षण कर बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का अनुपालन सुनिश्चित कराएं और खुद भी अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे निरीक्षण कार्यों की मॉनिटरिंग करें।
बैठक में निपुण भारत, निरीक्षण एवं सहयोगात्मक अनुश्रवण, आपरेशन कायाकल्प, जिला समन्वयक एवम ब्लॉक पर एमआईएस की नियुक्ति तथा अन्य बिंदुओं की समीक्षा की गई। बैठक में जिला विकास अधिकारी प्रज्ञा श्रीवास्तव, उप प्राचार्य ज्योति दीक्षित, बाल कल्याण अधिकारी शशि वाष्र्णेय, माध्यमिक शिक्षा से एडीआईओएस विकास, खंड शिक्षा अधिकारी दीपक कुमार, जमुना प्रसाद, सर्वेश कुमार, भूपेश दिनकर, विश्वजीत सिंह राठी, जिला समन्वयक डॉ राकेश, रुचि त्यागी, टिंकू कंसल, विश्वास गौतम, एसआरजी पूनम शर्मा, विनीता त्यागी उपस्थित रहे।