अवैध कॉलोनियों पर जीडीए की बड़ी कार्रवाई, भू-माफिया में हड़कंप

गाजियाबाद। जीडीए ने अवैध निर्माण के खिलाफ एक बार फिर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। कृषि योग्य भूमि को खरीद कर प्लॉटिंग कर बसाई जा रही अवैध कॉलोनियों पर जीडीए ने ब्रहस्पतिवार को बुलडोजर चलवा दिया। जीडीए की प्रवर्तन दल की टीम की इस कार्रवाई से भू-माफिया में एकाएक हड़कंप मच गया। कार्रवाई को रूकवाने की भरसक कोशिश भी की गई, मगर प्राधिकरण ने सख्त रूख अपना कर सभी अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। मोदीनगर एवं मुरादनगर क्षेत्र में यह कार्रवाई की गई है। जीडीए प्रवर्तन जोन-2 की प्रभारी एवं विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) गुंजा सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। जीडीए में तैनाती के बाद से गुंजा सिंह निरंतर अवैध निर्माण के खिलाफ प्रभावी कदम उठा रही हैं। मोदीनगर एवं मुरादनगर क्षेत्र में करीब 36 हजार वर्ग मीटर पर अवैध कॉलोनियां बसाई जा रही थीं। शिकायत मिलने पर जीडीए उपाध्यक्ष कृष्णा करूणेश ने इस संबंध में कार्रवाई के निर्देश दिए थे। जीडीए की प्रवर्तन दल की टीम ने अवैध कॉलोनियों में भूखंडों की चारदीवारी, विद्युत खंबे, सड़क एवं कमरों को जेसीबी मशीन चलाकर ध्वस्त कर दिया। जीडीए की ओएसडी गुंजा सिंह ने बताया कि प्रवर्तन जोन-2 के सहायक अभियंता राकेश कुमार सिंह ने अवर अभियंता योगेंद्र कुमार, योगेंद्र कुमार वर्मा, योगेश वर्मा, रामरूप सिंह, जोन के प्रवर्तन दस्ता एवं जीडीए पुलिस सब इंस्पेक्टर राजकुमार विश्वकर्मा, मोदीनगर, मुरादनगर थाना पुलिस की मौजूदगी में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। ओएसडी गुंजा सिंह ने बताया कि  मोदीनगर में सीकरी खुर्द गांव रोड पर संजीव गर्ग,वेदप्रकाश गर्ग द्वारा संजीवनी स्टेट कॉलोनी करीब 7 हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल में बनाई जा रही अवैध कॉलोनी में 15 प्लॉट की बाउंड्रीवाल,बिजली खंबे,सड़क,निर्माणधीन मकान को ध्वस्त किया गया। ऐसे ही असलम पुत्र अब्दुल सलाम आदि द्वारा खसरा संख्या-157,160 गांव जलालपुर,रघुनाथपुर पाईप लाइन रोड मुरादनगर क्षेत्र में करीब 3 हजार वर्गमीटर जमीन पर अवैध कॉलोनी में बाउंड्रीवाल,निर्माणधीन धर्मकांटे को ध्वस्त किया गया।संदीप,अक्षय द्वारा गांव जलालपुर नाले के पास पाईप लाइन रोड पर कृष्णा वाटिका-2 मुरादनगर में करीब 8 हजार वर्गमीटर में अवैध कॉलोनी में प्लॉट की बाउंड्रीवाल को ध्वस्त किया गया। नरेंद्र कुमार पुत्र रमेश ने गांव सीकरी खुर्द में करीब 8 हजार वर्गमीटर जमीन पर शुरू की गई अवैध कॉलोनी सड़क के चिनाई कार्य, कॉलोनाइजर के कार्यालय को ध्वस्त किया गया।वहीं,चेतन यादव द्वारा दुहाई शाहपुर रोड पर करीब 6 हजार वर्ग मीटर जमीन पर काटी जा रही अवैध कॉलोनी में सड़क,बाउंड्रीवाल को ध्वस्त किया गया।सहायक अभियंता आरके सिंह ने बताया कि इसके अलावा आनंद प्रकाश गोयल ने गांव भिक्कनपुर में रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम योजना के पास लगभग 4 हजार वर्गमीटर जमीन में हाल ही में अवैध कॉलोनी में प्लॉटिंग करने पर बाउंड्रीवाल और सड़क को ध्वस्त किया गया।कुल मिलाकर करीब 36 हजार वर्गमीटर जमीन में अवैध रूप से कॉलोनी विकसित करने के लिए काटे जा रहे प्लॉटिंग पर कार्रवाई की गई। वहीं,असलम कुरैशी ने केला मंडी के पास रावली रोड मुरादनगर मेंं अवैध रूप से करीब 200 वर्गमीटर क्षेत्र फल में व्यावसायिक हॉल का निर्माण किए जाने पर उसे सील किया गया। जीडीए की इस ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान कॉलोनाइजरों ने जमकर विरोध किया। मगर पुलिस ने उन्हें लाठी फटकार कर वहां से खदेड़ दिया। जीडीए ओएसडी एवं प्रवर्तन जोन-2 प्रभारी गुंजा सिंह ने अपील करते हुए कहा कि जीडीए क्षेत्र अंतर्गत मोदीनगर,मुरादनगर में अवैध कॉलोनी में किसी भी प्रकार के भूखंड आदि को खरीदने से पहले कॉलोनी का जीडीए से नक्शा स्वीकृत होने की जानकारी लेने के बाद ही खरीदारी करें।अवैध कॉलोनी में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।