सविधान को बचाने के लिए भाजपा का सफाया जरूरी: ओंकार सिंह

गाजियाबाद। मुरादनगर विधानसभा सीट से राष्ट्रीय लोकदल-सपा गठबंधन के प्रत्याशी सुरेंद्र कुमार मुन्नी ने मुरादनगर विधानसभा सीट के विकास के विजन को प्रमुख रखते हुए संकल्प पत्र तैयार किया है। गुरूवार को चुनाव कार्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान जारी किया गया। संकल्प पत्र में मुरादनगर क्षेत्र की उन गंभीर समस्याओं को रखा गया है जो क्षेत्र की जनता लंबे समय से जूझ रही है। सुरेंद्र कुमार मुन्नी ने कहा कि उन्होंने जो संकल्प पत्र जारी किया है उसको पूरा करने के लिए वह अथक प्रयास करेंगे। मुरादनगर विधानसभा सीट का कायाकल्प करना ही उनका प्रथम लक्ष्य है और संकल्प पत्र को पूरा करने का काम किया जाएगा। सुरेंद्र कुमार मुन्नी ने कहा कि मुरादनगर को तहसील का दर्जा दिलवाऊंगा। उन्होंने अपने 11 सूत्रीय संकल्प पत्र में मुरादनगर कस्बे को तहसील का दर्जा दिलाना रहेगा।इसके अलावा मुरादनगर क्षेत्र में राजकीय डिग्री कालेज की स्थापना,आधुनिक सुविधा युक्त 100 बेड का राजकीय अस्पताल,अवैध कॉलोनियों को नियमित कराना, मुरादनगर को राजनगर एक्सटेंशन को नई सड़कों से जोडऩा एवं मुरादनगर रावली रोड का चौड़ीकरण और अन्य मार्गों का विस्तार, स्वच्छ पेयजल हेतु गंगाजल की व्यवस्था, मुरादनगर विधानसभा क्षेत्र में सीवर लाइन का विस्तार, मुरादनगर में युवाओं के लिए आधुनिक खेल परिसर स्टेडियम का निर्माण,आधुनिक लाइब्रेरी, वाचनालय का निर्माण,सांस्कृतिक एवं कला केंद्र का निर्माण कराया जाएगा। संविधान बचाओ देश बचाओ:रालोद-सपा गठबंधन के प्रत्याशी पंडित सुरेंद्र कुमार मुन्नी के कविनगर स्थित मुख्य चुनाव कार्यालय पर प्रेस वार्ता के दौरान सपा के महामंत्री अरुण श्रीवास्तव समागम ने कहा प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी अब चुनाव से ठीक पहले पश्चिम उत्तर प्रदेश में गर्मी ज्यादा है ऐसे बयान दे रही हंै। प्रदेश के मुख्यमंत्री का इस तरह का बयान देना शोभा नहीं देता।वही डॉ. सुनीलम पूर्व विधायक मध्य प्रदेश ने कहा प्रदेश में गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। श्याम रजक पूर्व मंत्री ने कहा यह प्रतिनिधिमंडल पूरे प्रदेश में जाएगा और इन लोगों की गंदी राजनीति को खत्म करने का काम करेगा। ओंकार सिंह राष्ट्रीय सचिव एवं प्रभारी सेंट्रल यूपी राष्ट्रीय लोकदल नेशनल कोर्ट व स्पेशल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हिन्द मजदूर किसान पंचायत ने कहा कि समाजवादी वे लोकदल पार्टी सरकार बनाने जा रही है जिससे भारतीय जनता पार्टी घबराई हुई है। इस घबराहट में यह गलत बयान बाजी कर रहे हैं। प्रेसवार्ता के दौरान रालोद जिलाध्यक्ष चौधरी तेजपाल सिंह,सपा महानगर अध्यक्ष राहुल चौधरी, रालेाद के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता सरदार इंद्रजीत सिंह टीटू,पूर्व महानगर अध्यक्ष रविंद्र चौहान,बिल्डर दिनेश शर्मा आदि ने अतिथियों का स्वागत किया वहीं अपने वक्तव्य में कहा कि भाजपा सरकार को इस बार गठबंधन पूरी तरह से उखाडऩे का काम करेगा।

प्रत्याशी सुरेंद्र मुन्नी ने किया धुआंधार प्रचार:
मुरादनगर विधानसभा सीट से रालोद-सपा गठबंधन के प्रत्याशी सुरेंद्र कुमार मुन्नी ने गांवों से लेकर शहरी क्षेत्र में धुआंधार प्रचार करते हुए सभाओं के आयोजन कर विधानसभा सीट पर माहौल बनाया हुआ है। गुरूवार को सुरेंद्र कुमार मुन्नी ने देहात से लेकर शहरी क्षेत्र में बैठक एवं सभाएं कर लोगों से हैंडपंप के निशान पर वोट करने की अपील की। गांव मोरटा में जगदीश शर्मा द्वारा एक मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें सुरेंद्र कुमार मुन्नी को विजयी बनाने का संकल्प लिया। इस दौरान रालोद महानगर अध्यक्ष अरूण चौधरी भुल्लन, रामनिवास शर्मा,हरिदत्त शर्मा,सतीश दत्त शर्मा,ओमवीर सिंह एडवोकेट,राजीव शर्मा आदि मौजूद रहे। गांव मोरटा में जाटव समाज के लोगों ने सभा कर प्रत्याशी सुरेंद्र कुमार मुन्नी का खुला समर्थन किया। सभा के दौरान सुरेंद्र कुमार मुन्नी का फूलों की माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर सुरेंद्र कुमार मुन्नी को सिक्कों से तौला गया। मोरटा में जाटव समाज के लोगों ने सिक्कों से तोला।वहीं अवंतिका सहकारी समिति के वासियों ने एक बैठक कर सुरेंद्र कुमार मुन्नी का समर्थन करते हुए 11 हजार रुपए की थैली भेंट की। इस दौरान बुद्धप्रकाश शर्मा,संजय चौधरी,योगेश सिरोही,अनिल चौधरी, सतीश राणा,परविंद्र चौधरी,प्रदीप काजला,कृष्णपाल,धर्मवीर,प्रदीप पाल, रविंद्र चौधरी, बिटटू चौधरी,पिंटू चौधरी,सुरेंद्र चौधरी, शौकीन अली, सुकरम पाल, राजू चौधरी अजब सिंह, पप्पू यादव, नरपत जाटव, बुंदू खान आदि मौजूद रहे। वहीं,भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माक्र्सवादी)ने सुरेंद्र मुन्नी को अपना समर्थन दिया।