निकाय चुनाव: जिला मुख्यालय में मेयर और पार्षदों का एमबी गल्र्स कॉलेज में होगा नामाकंन

महापौर-पार्षदों का 1264 ईवीएम मशीन से होगा मतदान: राकेश कुमार सिंह
मतदान केंद्र-606, संवेदनशील-236, अतिसंवेदनशील-198, अति संवेदन प्लस-51
शस्त्र दुकानों का होगा भौतिक सत्यापन, 10 किमी दायरे तक जमा होंगे लाइसेंस

गाजियाबाद। नगरीय निकाय चुनाव की राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचना जारी किए जाने के बाद अब जिला प्रशासन ने चुनाव को तैयारियां तेज कर दी है। नगर निगम महापौर एवं पार्षदों का जहां 1264 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से मतदान होगा। वहीं, 8 निकायों में मतपत्रों से मतदान होगा।
सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेेंस के दौरान जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि जिले में निकाय चुनाव निष्पक्ष एवं पारदर्शिता पूर्ण तरीके से संपन्न कराया जाएगा। चुनाव में किसी भी प्रकार की धांधली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिले में नगर निगम, चार नगर पालिका परिषद व चार नगर पंचायत समेत 9 निकायों में दूसरे चरण में आगामी 11 मई को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा। जबकि मतगणना 13 मई को होगी।
उन्होंने नामांकन फार्म जमा करने से लेकर चुनाव को लेकर की गई तैयारियों की जानकारी दी। जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एडीएम प्रशासन बिपिन कुमार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पंचास्थानि एवं नगर निकाय विशाल सिंह आदि की मौजूदगी में बताया कि 16 अपै्रल को जिलाधिकारी स्तर से अधिसूचना जारी की जाएगी। जबकि रिटर्निंग ऑफिसर 17 को जारी करेंगे। दूसरे चरण में होने वाले चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया 17 अप्रैल से 24 अप्रैल तक होगी। 28 अपै्रल को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे।

नामांकन पत्र की निर्धारित की गई धनराशि

जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि महापौर पद के लिए नामांकन पत्र अनराक्षित श्रेणी के लिए 1 हजार रुपए, जमानत राशि 12 हजार रुपए, अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति का नामांकन पत्र 500 रुपए व जमानत राशि छह हजार रुपए होगी। वहीं, चुनावी खर्च की सीमा 45 लाख रुपए निर्धारित की गई है। नगर निगम के पार्षद पद के लिए नामांकन पत्र सामान्य के लिए 400 रुपए व जमानत राशि 2500 रुपए,एससी-एसटी वर्ग के लिए नामांकन पत्र फीस 200 रुपए व जमानत राशि 1250 व चुनावी खर्च की सीमा तीन लाख रुपए होगी। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष के सामान्य वर्ग का नामांकन पत्र 500 व जमानत राशि 8 हजार रुपए और एससी-एसटी वर्ग के लिए नामांकन पत्र फीस 250 रुपए जमानत राशि 4 हजार रुपए,अध्यक्ष पद के लिए खर्च सीमा 9 लाख रुपए हे। मतदान के लिए 13 हजार मतदान कार्मिकों की आवश्यकता होगी। इसमें 8 हजार कार्मिक उपलब्ध है। जबकि 5 हजार कार्मिक मंडलीय खंड से मंडलायुक्त द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे।
जिले को 26 जोन और 128 सेक्टर में बांटा गया है। जबकि 606 मतदान केंद्र और 2371 मतदेय स्थल बनाए गए है। इनमें से 10 प्रतिशत केंद्रों की वेबकास्टिंग कराई जाएगी। मतदान केंद्र और बूथ नगर निगम व स्थानीय निकायों द्वारा तैयार किए जाएंगेे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ईवीएम पर 5 कार्मिक की ड्यूटी लगेगी। चुनाव आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। डीसीपी,एडीएम,एसीपी व थाना प्रभारी समन्वय कर अपने-अपने क्षेत्रों में निगरानी करेंगे। वहीं,दीवार पेंटिंग,पोस्टर,बैनर हटाने की कार्रवाई जारी है।व्यय अनुभाग से 18 उडऩ दस्ते तैनात किए गए है जो संवेदन शील क्षेत्रोंं में निगरानी रखेंगे। वहीं,शस्त्र दुकानों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा। नगर निगम सीमा के 10 किलोमीटर के दायरे में शस्त्र लाइसेंस धारकों के शस्त्र लाइसेंस जमा कराए जाएंगे।शस्त्र लाइसेंस जमा कराने के लिए स्क्रीनिंग कमेटी गठित कर दी गई है। पुलिस कमिश्नर व जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कमेटी में एडीएम स्क्रीनिंग कराएंगे। नगर निगम और निकायों को मिलाकर कुल 9 निकायों में 4.18 लाख मतदाता बढऩे के बाद 25,80225 मतदाता हो गए हैं। इनमें 14,01056 पुरूष और 11,79169 महिला मतदाता है। जबकि वार्डों की कुल संख्या-294 है। 61 रिर्टनिंग ऑफिसर व 90 सहायक रिर्टनिंग अधिकारी लगाए गए हैं। जिसमें नगर निगम में 21 आरओ व 43 एआरओ तैनात किए गए हैं। जिले में 606 मतदान केंद्र में 121 सामान्य, 236 केंद्र संवेदनशील,198 अति संवदेनशील व 51 अति संवदेनशील प्लस मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

10 फीसदी मतदान केंद्रों की कराई जाएगी वेबकॉस्टिंग

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 10 फीसदी मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग कराई जाएगी। वहीं,नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए स्थल चयनित किए गए है। इनमें नगर निगम महापौर का नामांकन पत्र जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय कक्ष, 100 वार्डों के पार्षदों का नामांकन चंद्रपुरी नवयुग मार्केट स्थित नगर निगम एमबी गल्र्स बालिका विद्यालय में होंगे। डासना नगर पंचायत के अध्यक्ष व सदस्यों का नामांकन भी एडीएम न्यायालय कक्ष में होगा। खोड़ा नगर पालिका के अध्यक्ष व सदस्यों का नामांकन सदर तहसील। मोदीनगर-मुरादनगर,निवाड़ी-पतला व फरीदनगर नगर पंचायत के अध्यक्ष व सदस्यों का नामांकन कार्यालय तहसील मोदीनगर,लोनी नगर पालिका के अध्यक्ष व सदस्यों का नामांकन वर्धमान सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल लोनी में होगा।जबकि मतगणना नगर निगम व डासना, खोड़ा की अनाज मंडी गोविंदपुरम,मोदीनगर व मुरादनगर की मतगणना आदर्श कन्या इंटर कॉलेज मोदीनगर।निवाड़ी-पतला,फरीदनगर की मतगणना सामुदायिक केंद्र गोविंदपुरी मोदीनगर और लोनी की मतगणना लोनी इंटर कॉलेज लोनी में होगी।महापौर से लेकर पार्षदों, चेयरमैन-सभासदों के वार्ड आरक्षण यथावत: नगर निगम महापौर व पार्षदों से लेकर नगर पालिका,नगर पंचायत के चेयरमैन व सभासदों के वार्डों के आरक्षण अंतिम सूची जारी होने के बाद यथावत रखा गया है। महापौर का पद सामान्य महिला के लिए आरक्षित रहा। अधिसूचना जारी होने के बाद अब जिला प्रशासन-पुलिस अलर्ट मोड़ पर आ गया हैं।