यमुना सिटी में मकान सपना होगा पूरा, यीडा जल्द लांच करेगा 200 आवासीय भूखंड की योजना

 आवासीय के साथ ग्रुप हाउसिंग, इंस्टीट्यूशनल और इंडस्ट्रियल स्कीम लाने की चल रही है तैयारी

उदय भूमि ब्यूरो
ग्रेटर नोएडा। यमुना सिटी में घर बसाने की सोच रहे लोगों का सपना जल्द पूरा होगा। लोगों की जरूरत को देखते हुए यमुना प्राधिकरण ने आवासीय भूखंड की स्कीम लाने की तैयारी की है। प्राधिकरण द्वारा 2 हजार से अधिक भूखंडों की स्कीम जल्द लांच की जाएगी। इसको लेकर तैयारियां चल रही है। इस बार लोगों को किश्तों में भुगतान करने की सुविधा मिलेगी। इससे गरीब और कम आय वर्ग के लोग भी अधिक संख्या में भूखंड स्कीम में आवेदन कर सकेंगे। पूर्व में प्राधिकरण की स्कीम में वन टाइम पेमेंट आॅप्सन के कारण कई लोग आवेदन नहीं कर पाते थे।

आवासीय भूखंडों की स्कीम के साथ ही प्राधिकरण द्वारा ग्रुप हाउसिंग, इंस्टीट्यूशनल, और इंडस्ट्रीयल भूखंडों की स्कीम लाने की भी तैयारी है। नये वित्तीय वर्ष में यमुना प्राधिकरण में तेजी से काम शुरू हो गया है। यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह के नेतृत्व में यमुना प्राधिकरण की सोच और कार्यशैली में भी बदलाव देखने को मिल रहा है। प्रदेश के अन्य विकास प्राधिकरण जहां सिर्फ अपने व्यवसायिक और आर्थिक हित पर जोर दे रहे हैं वहीं, यमुना प्राधिकरण में व्यवसायिक हित के साथ आम जनता के हितों का भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है। यमुना प्राधिकरण का जोर औद्योगिक निवेश बढ़ाने के साथ ही आम लोगों को घर उपलब्ध कराने पर भी है। इसी ध्येय को ध्यान में रखते हुए यमुना प्राधिकरण दो हजार से अधिक आवासीय भूखंडों की योजना लाने जा रहा है। आवासीय भूखंडो की इस स्कीम में लोगों को सेक्टर 22 डी, सेक्टर 18 में भूखंड मिलेंगे। इस बार एकमुश्त के बजाय किस्तों में पैसा जमा करने की सुविधा आवेदकों को मिल सकती है। प्राधिकरण पेट्रोल पंप की योजना भी लाएगा।

पूर्व में निकाली गई योजना में आवेदन नहीं आए थे। इसके चलते इस बार इसके नियम और शर्तों में संशोधन किया जा सकता है। नियमों को इस तरह से बनाने की तैयारी है, ताकि यमुना प्राधिकरण के अधिकारी इसको अंतिम रूप देने में जुटे हैं। यमुना प्राधिकरण संस्थागत भूखंडों की योजना लाएगा। प्राधिकरण सेक्टर-18 और 20 में स्कूल, नर्सिंग होम, क्लीनिक आदि बनाएगा। इसके लिए भूखंड की योजना निकाली जाएगी। प्राधिकरण ने होटल की योजना भी निकाली थी, लेकिन उसमें आवेदन नहीं आए थे। अब नियमों में बदलाव करके योजना लाने की तैयारी है। इसके अलावा औद्योगिक भूखंडों और फ्लैटेड फैक्ट्री की योजना भी निकाली जाएगी। इसकी भी तैयारी चल रही है। यमुना प्राधिकरण ने ट्रांसपोर्ट नगर की भी योजना आएगी। उम्मीद है कि प्राधिकरण के स्थापना दिवस पर 24 अप्रैल को ये योजनाएं आएंगी। यमुना प्राधिकरण ने ग्रुप हाउसिंग के तीन हाउसिंग भूखंडों की योजना निकाली थी। इसमें एक भी आवेदन नहीं आया था। इस योजना में आवेदक को एकमुश्त पैसा जमा करना था। लेकिन अब प्राधिकरण नियमों में बदलाव करके योजना लाएगा। इस बार 14 भूखंडों की योजना आएगी। इस बार किस्तों में पैसा जमा करने की सुविधा मिल सकती है।