सेलिब्रिटी नाईट में बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक शाहिद माल्या ने मचाया धमाल

गाजियाबाद। मोहन नगर स्थित आईटीएस सस्थान में छात्रों के लिए एक सेलिब्रिटी नाईट का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध गायक शाहिद माल्या ने अपने गायन से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। आईटीएस- द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ आरपी चड्ढा एवं वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा ने फूलों का गुलदस्ता भेंट कर शाहिद माल्या का स्वागत किया। अर्पित चड्ढा ने कहा की कोविड-19 की भयावह वैश्विक त्रासदी से हम सभी उबरने का प्रयास कर रहे हैं। जिसमें पढ़ाई के साथ-साथ इस प्रकार के कार्यक्रम हमें तनाव से दूर रहने में मददगार साबित होते है। आईटीएस के निदेशक (आईटी एवं यूजी) प्रो सुनील पांडेय, प्रो वीएन बाजपेई तथा उप प्राचार्या प्रोफ नैंसी शर्मा भी मंच पर उपस्थित थे। शाहिद माल्या ने आईटीएस गजिआबाद की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा की आईटीएस परिसर में आना अपने आप में एक संतोष देने वाला अनुभव है।

उन्होंने छात्रों के अनुशाषित व्यवहार की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह संस्था के अच्छा मानदंडों एवं संस्था के चेयरमैन एवं वाईस चेयरमैन को आभार व्यक्त किया। संस्था के उतत्रोत्तर विकास एवं प्रगति कि शुभकामनायें देते हुए शीघ्र पुन: एक बार यहाँ आने कि इच्छा व्यक्त की।

कोविड-19 के कारण पिछले दो वर्षों के अंतराल के बाद छात्रों के लिए यह आयोजन एक स्वप्न से बढ़कर था। जिसमें संस्था के दो हजार से अधिक छात्रों ने भाग लिया। शाहिद माल्या ने कुक्कड़, इक कुड़ी, रब्बा मैं तो मर गया ओये, तेरा इसक मेरी इबादत जैसे अपने गीतों पर छात्रों को थिरकने पर बाध्य कर दिया।
आईटीएस द्वारा अपने छात्रों को तकनीकी एवं प्रबंधन कि शिक्षा के साथ साथ उनके सर्वांगीण विकास, विशेष रूप से नवीन विधाओं के बारे में जानकारी, मनोरंजन एवं देश के सामाजिक सरोकारों को समझने, उनके प्रति सम्वेदनशीलक होने और अपना योगदान काने के अवसर प्रदान किये जाते रहे हैं जिसे समाज के विभिन्न वर्गों के द्वारा सराहा गया है।