गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी ने डाला वोट, यूपी में विधान परिषद की 27 सीटों पर हो रहा है मतदान

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 27 सीट पर शनिवार को मतदान कराया गया है। रिक्त पड़ी 36 में से 27 सीट पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान प्रक्रिया चल रही है। यूपी के कुल 58 जिलों में कड़ी सुरक्षा के बीच जनप्रतिनिधि वोट डाल रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा नेता एवं सांसद रवि किशन, शिव प्रताप शुक्ला और विधायक विपिन सिंह ने भी मताधिकार का इस्तेमाल किया। वोड डालने के बाद सीएम योगी ने कहा कि विधान सभा के बाद विधान परिषद में भी भाजपा पूर्ण बहुमत से आएगी। निर्वाचन विभाग के मुताबिक दोपहर दो बजे तक 60.92 प्रतिशत मतदान हो चुका था। विधान परिषद सदस्य के चुनाव में कुल 95 प्रत्याशी मैदान में हैं। 58 जिलों में 1.20 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसके लिए प्रदेशभर में 739 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से 58 कंपनी अर्ध सैनिक बल भी तैनात किया गया है। भाजपा तथा सपा उम्मीदवारों के बीच में मुख्य मुकाबला माना जा रहा है। लखनऊ में 73.04 प्रतिशत, उन्नाव में 66.3 तथा उन्नाव-लखनऊ सीट पर 68.64 प्रतिशत मतदान हो चुका है। उधर, सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर महाराजगंज स्थानीय निकाय विधान परिषद सदस्य चुनाव में मतदान किया। मतदान के उपरांत उन्होंने कहा कि विधान सभा की भांति विधान परिषद में भी भाजपा का प्रचंड बहुमत होगा। सीएम योगी ने कहा कि एंटी भू-माफिया की कार्रवाई पेशेवर अपराधियों के लिए है। आम जनता के लिए नहीं। किसी गरीब ने सार्वजनिक स्थान पर झोपड़ी डाली है और वह जमीन आरक्षित श्रेणी की है तो उसे तब तक नही हटाया जाएगा, जब तक कहीं पुनर्वासित न किया जाए। भूमि आरक्षित श्रेणी की न होने पर पट्टा दिया जाएगा। वहीं, मेरठ-गाजियाबाद सीट पर भी मतदान प्रक्रिया चल रही है। गाजियाबाद जिले में कुल 11 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जहां 699 मतदाता वोट डालेंगे। मतदान का समय शाम 4 बजे तक निर्धारित है। 12 अप्रैल को मतगणना कराकर परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।