शालीमार गार्डन में अवैध निर्माण पर गरजा जीडीए का बुलडोजर

-अवैध निर्माण को ध्वस्त कर हथौड़े से तोड़ी छत-दीवार

गाजियाबाद। अवैध निर्माण के खिलाफ चल रही गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) की मुहिम से जहां बिल्डरों में हड़कंप मचा हुआ है। जीडीए जोनवार प्रतिदिन अवैध निर्माण को ध्वस्त करने के साथ-साथ सीलिंग की भी कार्रवाई कर रहा है। कार्रवाई से पूर्व जीडीए लोगों को नोटिस भेजकर अवगत करा रहा है कि अवैध निर्माण को या तो खुद रोक ले, नही तो ध्वस्तीकरण के साथ एफआईआर की कार्रवाई भी की जाएगी।
इसी क्रम में शुक्रवार को जीडीए उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के निर्देश पर जीडीए प्रवर्तन जोन-8 के प्रभारी अधिशासी अभियंता मानवेंद्र कुमार ङ्क्षसंह की अगुआई में सहायक अभियंता प्रदीप कुमार सिंह,अवर अभियंता प्रदीप गुप्ता,रमाकांत तिवारी, रामेश्वर,सीपी शर्मा एवं जीडीए पुलिस और साहिबाबाद थाने की पुलिस की मौजूदगी में साहिबाबाद क्षेत्र के शालीमार गार्डन मेन में जीडीए से स्वीकृत नक्शे के विपरीत अवैध रूप से किए गए निर्माण को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया।

जीडीए प्रवर्तन जोन-8 के प्रभारी मानवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि साहिबाबाद क्षेत्र के शालीमार गार्डन मेन में भूखंड संख्या ए-207 में मनोज चौधरी एवं सुधीर कुमार रस्तोगी द्वारा जीडीए से स्वीकृत मानचित्र के विपरीत अवैध रूप से फ्लैट का निर्माण कर लिया। इन अवैध फ्लैट को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया। वहीं,छत को हथौड़ा एवं हाथ की मशीन से दीवार और छत तोड़ी गई। इसके अलावा शालीमार गार्डन मेन में ही भूखंड संख्या ए-218 में मोहम्मद वकील द्वारा अवैध निर्माण किए जाने के चलते उसे ध्वस्त किया गया।

इसके अलावा भूखंड संख्या-882 शालीमार गार्डन एक्सटेंशन-1साहिबाबाद में वसीम सिद्दीकी,शशांक शर्मा द्वारा जीडीए से स्वीकृत मानचित्र के विपरीत किए गए अवैध निर्माण को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया।जीडीए की इस कार्रवाई के चलते अवैध निर्माण करने वालों ने जमकर विरोध किया। मगर पुलिस फोर्स ने उन्हें वहां से खदेड़ते हुए अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई की।उन्हें चेतावनी दी गई कि दोबारा से अवैध निर्माण शुरू किया तो संबंधित के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।