बालाजी एंक्लेव-तुलसी विहार में बने अवैध फ्लैट-मकान पर चला बुलडोजर

-अनाधिकृत रूप से फ्लैट, प्लॉट काटकर बेचने के मामले में न करें क्रय-विक्रय

गाजियाबाद। जनपद में अवैध रुप से बनाए जा रहे मकान, फ्लैटों पर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) द्वारा की जा रही लगातार कार्रवाई के बाद भी बिल्डर अपनी हरकतों से बाज नही आ रहे है। अवैध निर्माण के खिलाफ जीडीए ने सख्त रुख्त अपना लिया है। मंगलवार को जीडीए उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के आदेश पर बालाजी एंक्लेव एवं तुलसी विहार में जीडीए प्रवर्तन जोन-3 के सहायक अभियंता राकेश कुमार सिंह ने अवर अभियंता नरेंद्र कुुमार मार्केंडेय, सत्यप्रकाश यादव, राजेंद्र शर्मा,बीडी शुक्ला, शील निधि एवं जीडीए पुलिस और मधुबन-बापूधाम थाने की पुलिस की मौजूदगी में फ्लैट एवं मकान को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया।

सहायक अभियंता राकेश कुमार सिंह ने बताया कि जोन-3 क्षेत्र अंतर्गत बालाजी एंक्लेव एवं तुलसी विहार में अवैध रूप से बनाई गई कई बिल्डिंगों में फ्लैट एवं कई मंजिल तक बनाए गए मकान को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया। नरेश तोमर, सत्यप्रकाश, प्रमोद, मैसर्स बलराज बिल्डर्स एवं हनी बिल्डर्स द्वारा अवैध रूप से बनाए गए फ्लैट एवं बिल्डिंग को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान बिल्डर्स एवं निर्माण करने वालों ने जमकर हंगामा किया। मगर पुलिस ने उन्हें वहां से खदेड़ दिया।

अवैध दुकान व मकानों पर चला जीडीए का हथौड़ा
जीडीए के प्रवर्तन जोन-4 क्षेत्र अंतर्गत गांव रजापुर शास्त्रीनगर में बनाई गई अवैध दुकानें एवं महेंद्रा एंक्लेव में अवैध मकान का निर्माण किए जाने के चलते टीम ने बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया।
जीडीए प्रवर्तन जोन-4 के प्रभारी एवं ओएसडी सुशील कुमार चौबे के नेतृत्व में सहायक अभियंता जीएस मिश्रा ने अवर अभियंता ज्ञान प्रकाश द्विवेदी, एके सिंह, अनूप श्रीवास्तव, जीडीए पुलिस एवं कविनगर थाना पुलिस की मौजूदगी में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।

जीडीए ओएसडी सुशील कुमार चौबे ने बताया कि गांव रजापुर के खसरा संख्या-1000 में संदीप चौधरी द्वारा अवैध रूप से बनाई गई दुकानों एवं सुभाष विश्वकर्मा द्वारा अवैध रूप से बनाए गए मकान को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया।इस कार्रवाई के दौरान महिलाओं एवं बच्चों के साथ निर्माण करने वाले संदीप चौधरी आदि ने जमकर जीडीए टीम का घेराव कर लिया।पुलिस फोर्स ने लाठी फटकार कर उन्हें वहां से खदेड़ दिया। ओएसडी ने बताया कि इसके अलावा महेंद्रा एंक्लेव में भवन संख्या-203,204 पर मुकेश एवं भीम भारद्वाज द्वारा अवैध रूप से बनाए जा रहे फ्लैट की छतों को हथौड़ा चलवाकर ध्वस्त किया गया। इस कार्रवाई के दौरान निर्माण करने वालों ने रोकने केा प्रयास किया। मगर पुलिस की मौजूदगी में फ्लैट की छत को तोड़ा गया। जीडीए ओएसडी सुशील कुमार चौबे ने कहा कि अनाधिकृत रूप से फ्लैट, प्लॉट काटकर बेचने के मामले में क्रय-विक्रय न करें। अन्यथा अवैध निर्माण को जीडीए टीम ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करेगी।