जीडीए का विक्रम एंक्लेव-शालीमार गार्डन में चला बुलडोजर

-अवैध निर्माण निर्माण व तोड़ी छत-दीवार

गाजियाबाद। स्वीकृत नक्शे के विपरीत अवैध रूप से निर्माण करने वालों पर (गाजियाबाद विकास प्राधिकरण) जीडीए का बुलडोजर जमकर गरज रहा है। वहीं जीडीए की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हंडकंप मच गया है। मंगलवार को जीडीए प्रवर्तन दस्ते की टीम ने बुलडोजर चलाकर विक्रम एंक्लेव एवं शालीमार गार्डन में अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। जीडीए उपाध्यक्ष कृष्णा करूणेश के आदेश पर प्रवर्तन जोन-8 के प्रभारी अधिशासी अभियंता मानवेंद्र कुमार सिंह के छुट्टी पर जाने के चलते जोन के सहायक अभियंता प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। जीडीए प्रवर्तन जोन-8 के सहायक अभियंता प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि विक्रम एंक्लेव व शालीमार गार्डन क्षेत्र में यह कार्रवाई की गई।

हारून पुत्र मोहम्मद याकूब, इलियास, अशोक ने अवैध रूप से भूखंड संख्या-सी-03 में निर्माण किया गया। इसे हथौड़ा चलवाकर दीवारों और छत को तोड़ा गया। वहीं, मूलचंद शर्मा, जावेद अंसारी द्वारा भूखंड संख्या-5 विक्रम एंक्लेव और सतीश कुमार द्वारा भूखंड संख्या-बी-117, एमएन चौधरी ने भूखंड संख्या-बी-115 शालीमार गार्डन मेन साहिबाबाद में जीडीए से स्वीकृत नक्शे से ज्यादा निर्माण किए जाने के चलते बुलडोजर चलाकर कमरे, दीवार, दुकानों के शटर एवं फ्लैट को ध्वस्त किया गया। इसके अलावा मनोज कसाना द्वारा भूखंड संख्या-डी-337 इंद्रप्रस्थ योजना लोनी में स्वीकृत नक्शे से अधिक अवैध रूप से निर्माण किए जाने के चलते उसे ध्वस्त किया गया। इस ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान अवैध रूप से निर्माण करने वालों ने जमकर विरोध किया। मगर पुलिस फोर्स ने उन्हें शांत करते हुए वहां से खदेड़ दिया। कार्रवाई के दौरान अवर अभियंता रमाकांत तिवारी, रामेश्वर, सीपी शर्मा, राजेश कुमार शर्मा, प्रदीप कुमार गुप्ता एवं जीडीए पुलिस एवं साहिबाबाद थाने की पुलिस मौजूद रही।