पार्षद, ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

पार्षद हाजी आसिफ चौधरी ने कहा ब्लैकमेलिंग कर रहा था राजपाल

गाजियाबाद। विजयनगर पुलिस ने सपा पार्षद हाजी आसिफ चौधरी के अलावा ठेकेदार पिता-पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। आरोप है कि पार्षद एवं ठेकेदार ने मिर्जापुर निवासी राजपाल सिंह को जान से मारने की धमकी दी है। उधर, पार्षद ने इन आरोपों को निराधार बताया है। पार्षद का कहना है कि राजपाल सिंह ठेकेदार को ब्लैकमेल करने का प्रयास कर रहा था। इसका विरोध करने पर झूठा मुकदमा दर्ज कराया गया है।
विजयनगर निवासी राजपाल सिंह के घर के बराबर में सिटी पब्लिक स्कूल के निकट नाले और पुलिया निर्माण का कार्य चल रहा था। राजपाल सिंह का आरोप है कि ठेकेदार मनवीर गुर्जर द्वारा नाले की दीवार पतली बनाई जा रही थी और पुलिया भी नीचे थी। जिस पर ठेकेदार के समक्ष आपत्ति जताई। ठेकेदार ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इसके बाद शिकायत नगर निगम से की गई। जिसके बाद नाले की दीवार को मोटा करने के साथ पुलिया को ऊंचा उठाया गया। निर्माण कार्य के कारण गंदगी होने की शिकायत मेयर आशा शर्मा से की गई। इससे चिढ़कर पार्षद हाजी आसिफ चौधरी और ठेकेदार मनवीर तथा ठेकेदार के बेटे अंकित ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी एवं जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर अपमानित किया। विजयनगर एसएचओ महावीर सिंह चौहान का कहना है कि प्रकरण की जांच सीओ द्वारा की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं हाजी आसिफ चौधरी का कहना है कि मेरे ऊपर लगाए गये सभी आरोप निराधार है। राजपाल द्वारा ठेकेदार को परेशान करके ब्लैकमेलिंग करने की कोशिश की जा रही थी। जिसका मैने विरोध किया तो मेरे खिलाफ भी झूठा मुकद्मा दर्ज करा दिया गया।