प्रगतिशील व्यापारियों एवं उद्यमियों को चेयरमैन व ईओ ने किया सम्मन्नित

गाजियाबाद। योगी आदित्यनाथ सरकार के 4 साल पूरे होने पर रविवार को नगर पालिका परिषद खोड़ा-मकनपुर में प्रगतिशील व्यापारियों एवं उद्यमियों को सम्मानित किया गया। पालिका चेयरमैन रीना भाटी एवं अधिशासी अधिकारी (ईओ) कृष्ण कुमार भड़ाना ने लाभार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर सफाई निरीक्षक संजीव कुमार, मदनपाल सिंह, सभासद, व्यापार मंडल प्रतिनिधि, वेंडिंग समिति के सदस्य, पथ विक्रेता आदि मौजूद रहे। चेयरमैन रीना भाटी ने कहा कि प्रदेश सरकार के कार्यकाल में विभिन्न योजनाओं का लाभार्थियों को लाभ मिल रहा है। अधिशासी अधिकारी केके भड़ाना ने पिछले 4 साल में सरकार द्वारा लघु उद्यमियों, व्यापारियों के लिए मिशन व्यापारी कल्याण के तहत चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं और प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्टार्टअप, एक जनपद एक उत्पाद, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के बारे में जानकारी दी। व्यापारियों ने भी योजनाओं के बारे में अपने विचार प्रकट किए। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के बारे में ईओ ने ठेली-पटरी वालों को जानकारी दी। वहीं, योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए स्ट्रीट वेंडर, लघु व्यापारियों एवं महिला वेंडरों को बताया गया। पीएम स्वनिधि योजना के तहत बैंक से लोन लेने वाले लाभार्थियों को चेयरमैन एवं ईओ ने सम्मानित किया।