आबकारी विभाग की बदली रणनीति से शराब माफिया में हड़कंप

-अवैैध शराब समेत तीन तस्कर गिरफ्तार

गाजियाबाद। जनपद में अवैध शराब के कारोबार पर लगाम लगाने को लेकर आबकारी विभाग अब पुरी तरह से एक्शन मोड में है। इसके लिए विभाग ने जनपद के सभी बोर्डर क्षेत्रों के अलावा छोटे-छोटे तस्करों के ठिकाने पर विशेष अभियान के तहत कार्रवाई कर रहा है। जिससे शराब के अवैध कारोबार पर लगाम लगाई जा सके। विशेष अभियान के तहत अबाकारी विभाग को कई बड़ी सफलता भी हाथ लगी है।बहरहाल आबकारी विभाग की ताबड़ तोड़ कार्यवाही से विभाग को दोहरा लाभ मिल रहा है। एक ओर जहां जनपद में शराब के अवैध करोबार पर लगाम लगी है तो साथ ही आबकारी विभाग को हो रहे राजस्व हानि को भी रोकने में सफलता मिल रही है। आबकारी विभाग का दावा है कि यह अभियान निरंतर चलेगा। जनपद में अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन पर पूर्णत: अंकुश लगाने के लिए आबकारी विभाग का प्रवर्तन अभियान जारी है।

यह भी पढ़े: आबकारी विभाग की स्पेशल-26 टीम शराब माफिया पर भारी

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि देर रात आबकारी निरीक्षक सेक्टर-1 अखिलेश वर्मा, आबकारी निरीक्षक सेक्टर-4 आशीष पाण्डेय एवं विजयनगर पुलिस की संयुक्त टीम ने संदिग्ध स्थल प्रताप विहार, राहुल विहार में छापेमारी/दबिश की कार्रवाई की। दबिश के दज्ञैरान ताज हाईवे के पास अकबरपुर बहरामपुर,विजयनगर क्षेत्र में अवैध रूप से शराब की तस्करी कर रहे तस्कर दिनेश पुत्र किशन लाल निवासी-ग्राम मोरटा मेरठ रोड को 44 पौवे मिस इंडिया फॉर सेल इन उत्तर प्रदेश के साथ गिरफ्तार किया गया। वहीं आबकारी निरीक्षक सेक्टर-3 शीलम मिश्रा एवं लोनी पुलिस की संयुक्त टीम ने बंथला फ्लाई ओवर के नीचे रूपनगर, ग्राम मिलक डाबर तालाब क्षेत्र में दबिश की। दबिश के दौरान दो तस्कर बबलू पुत्र होशियार एवं संजय पुत्र होशियार निवासी ग्राम मिलक डाबर तालाब के पास से 45 पौवे अवैध अंग्रेजी शराब वाइट एंड ब्लू मार्का दिल्ली एवं 3 हाफ अंग्रेजी शराब वाइट एंड ब्लू मार्का दिल्ली की बरामद किया गया। पकड़े गये तस्करों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की सुसंगत धारा में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया। इसके अलावा आबकारी टीम द्वारा डासना चेक पोस्ट पर चेकिंग लगातार जारी है। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया लोनी, ट्रोनिका सिटी, खोड़ा, कौशाम्बी, इंदिरापुरम, लिंक रोड, साहिबाबाद, टीला मोड़, शालीमार गार्डन, नंदग्राम, मधुबन-बापूधाम, कविनगर, विजय नगर, मुरादनगर, मोदीनगर सहित सभी चेक पोस्ट पर आबकारी विभाग की टीम दिन-रात कार्रवाई कर रही है।

यह भी पढ़े: शराब माफिया का सिंडिकेट तोडऩे पर अमादा आबकारी विभाग

मॉडलशाप, देशी-विदेशी शराब की दुकानों का औचक निरीक्षण
जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन पर आबकारी निरीक्षकों द्वरा सोमवार को जनपद में संचालित मॉडल शॉप, देशी शराब, विदेशी मदिरा व बीयर की दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान स्टॉक रजिस्टर व दुकान में सीसी कैमरे की जांच की गई। दुकानों पर रेट सूची व दुकान के बाहर डस्टबीन का प्रयोग न किये जाने पर दुकानदार को फटकार लगाई। आबकारी निरीक्षकों के निरीक्षण से दुकानदारों पर हड़कंप मचा रहा। शराब के दुकानदारो चेतावनी देते हुए कहा कि दुकानो पर रेट सूची बोर्ड व साफ सफाई की व्यवस्था न होने की शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उन्होने कहा कि कोरोना प्रोटोकॉल को देखते हुए निर्धारित समय पर दुकानदार दुकान खोले व बंद करें। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करायें। ग्राहकों को बिना मास्क के सामान कत्तई न दिए जाएं। दुकान के बाहर बैठकर पीने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। निरीक्षण के दौरान किसी प्रकार की अनियमितता नहीं पाई गई।