सस्ती शराब का चस्का, सलाखों के पीछे छूटा

-अवैध शराब समेत तीन गिरफ्तार, दो वाहन जब्त

गाजियाबाद। दिल्ली की सस्ती और फ्री शराब का चस्का अगर लग जाए तो आसानी से छूटने का नाम नही लेता। मगर जब छूटता है तब तक वह कहीं और होता है। बता दें कि दिल्ली की सस्ती और फ्री शराब ने न जाने कितने लोगों के घर पर कहर बरपाने का किया है, साथ ही जेल की हवा खिलाने में भी मदद की है। लेकिन एक बार जो इस मामले में जेल गया है, वह आसानी से छूटने वाला नही है। ऐसा ही कुछ हाल अब दिल्ली से शराब लाने वाले लोगों में दिखाई दे रहा है। पहले की मात्रा में दिल्ली से शराब लाने वालों की संख्या आबकारी विभाग की कार्रवाई के डर से कम हो गई है। लेकिन जो आबकारी की कार्रवाई से बचे हुए वह अब भी दिल्ली की शराब लाने से बाज नही आ रहे है। भले ही उन्हें जेल क्यों न जाना पड़ जाए। ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए आबकारी विभाग की टीम दिल्ली बोर्डर पर स्वागत के लिए 24 घंटे तैयार है। आबकारी विभाग की टीम ने कार्रवाई के दौरान अवैध शराब समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ बरामद वाहन को भी सीज कर दिया।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि अवैध शराब को लेकर जनपद में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। आबकारी निरीक्षकों की टीम ने बुधवार देर शाम सिद्धार्थ विहार, दिल्ली बोर्डर, कड़कड़ , देवेंद्रपुरी, नगोला, नंदग्राम, मकनपुर, दिल्ली बॉर्डर, सीती, भूपखेडी का जंगल महमूदपुर आदि स्थानों पर दबिश की कार्रवाई की। आबकारी निरीक्षक अखिलेश वर्मा, त्रिवेणी प्रसाद मोर्य की संयुक्त टीम ने दिल्ली बॉर्डर पर रोड़ चेकिंग के दौरान हीरो होंडा स्प्लेंडर बाइक पर परिवहन करते हुए 10 बोतल बियर थंडर बोल्ट दिल्ली मार्का के साथ अंकित सोलंकी पुत्र जितेंद्र सोलंकी को गिरफ्तार किया।

इसी क्रम में मेस्ट्रो स्कूटी पर परिवहन करते हुए 6 बोतल रॉयल स्टैग दिल्ली मार्का समेत वैभव पुत्र घनश्याम व अंशुल चौहान पुत्र महेश कुमार को 7 बोतल सिलेक्ट बैरल दिल्ली मार्का समेत गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये आरोपियों के खिलाफ 60/ 63/72 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत करते हुए जेल भेजा गया। साथ ही बरामद वाहन को सीज कर दिया गया।