संभव जनसुनवाई में 13 शिकायतों का नगर आयुक्त ने मौके पर किया समाधान

-पार्षदों ने नगर आयुक्त से की क्षेत्र में विकास कार्यों पर चर्चा

गाजियाबाद। शहर की समस्याओं के निस्तारण को लेकर मंगलवार को नगर निगम सभागार में आयोजित संभव जनसुनवाई कार्यक्रम में प्राप्त 13 समस्याओं का समाधान किया गया। इस दौरान क्षेत्रीय पार्षदों ने नगर निगम द्वारा कराए गये विकास कार्यों पर भी चर्चा की। नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ ने संभव जनसुनवाई में नागरिकों से रुबारु होते हुए समस्याओं को सुना। जिसमें 13 संदर्भ प्राप्त हुए 5 संदर्भ निर्माण संबधित और दो संदर्भ अतिक्रमण एवं अन्य विभागों से संबधित शिकायत प्राप्त हुई। इस दौरान नगर आयुक्त ने पूर्व में प्राप्त शिकायतों का फीडबैक लिया। नगर आयुक्त के निर्देशानुसार उपस्थित विभागीय अधिकारियों ने तत्काल कार्यवाही करते हुए समस्याओं का समाधान कराया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग, जलकल विभाग तथा उद्यान विभाग के कार्यों पर तत्काल कार्यवाही कराई गई। कुछ संदर्भ मांग के प्राप्त हुए जिन पर निर्माण विभाग द्वारा संबंधित अधिकारी को कार्यवाही करने के लिए अवगत कराया।

वार्ड संख्या 11 विनोद कुमार पार्षद, वार्ड संख्या 19 साक्षी नारंग पार्षद, वार्ड संख्या 40 हिमांशु चौधरी पार्षद, वार्ड संख्या 34 कल्लंन पार्षद, वार्ड संख्या 48 आशीष चौधरी पार्षद, वार्ड संख्या 95 जाकिर सैफी पार्षद व अन्य जनप्रतिनिधि गण संभव के दौरान नगर आयुक्त से मिले। साथ ही शहर के विकास कार्यों पर चर्चा की गई। नगर आयुक्त द्वारा तत्काल होने वाले कार्यों पर गंभीरता दिखाते हुए कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित विभाग को दिए। जिसमें उद्यान तथा निर्माण संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा कार्यवाही कराई गई।

नगर आयुक्त ने कहा कि संभव जनसुनवाई का उद्देश्य है कि शहर के लोगों को नगर निगम से संबधित शिकायतों के लिए कार्यालय के चक्कर न काटने पड़े और उनकी समस्याओं का निस्तारण कम समय में किया जाए। नगर निगग की इस कार्यवाही से कहीं न कहीं शहर के लोगों को सहूलियत मिल रही है और स्वच्छता को लेकर किए जा रहे कार्यों में भी वह अपना योगदान दे रहे हैं। इस मौके पर अपर नगर आयुक्त शिवपूजन यादव, डॉ अनुज सिंह उद्यान प्रभारी, मुख्य अभियंता निर्माण एनके चौधरी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश कुमार, अन्य संबंधित टीम उपस्थित रहे।