मैकेनाइज्ड सिस्टम से चमकेगी शहर की सड़कें

म्युनिसिपल कमिश्नर ने लिया शहर की सफाई का जायजा

गाजियाबाद। नगर निगम की ओर से एक बार फिर से प्रमुख बाजारों और प्रमुख मार्गों में सफाई व्यवस्था को बेहतर करने की कवायद शुरू कर दी गई है। जिसमें शौचालय की सफाई भी मैकेनाइज हो चुकी है। इसी क्रम में रोड शिपिंग मशीन से रात्रि कालीन सफाई व्यवस्था का कार्य भी कराया जा रहा है। जिसका म्युनिसिपल कमिश्नर विक्रमादित्य सिंह मलिक ने सोमवार रात को जायजा लिया। मालीवाड़ा चौक, नेहरू नगर चौक, चौधरी मोड चौराहे पर म्युनिसिपल कमिश्नर ने स्वयं पहुंचकर मैकेनाइज्ड सिस्टम से की जा रही सफाई की कार्य शैली को देखा। शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर करने के लिए म्युनिसिपल कमिश्नर के साथ निगम अधिकारी रात्रि भ्रमण में कार्यों का जायजा ले रहे हैं। साथ ही तकनीकी माध्यमों से भी शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर किया जा रहा है। शहर के मुख्य मार्गों के साथ-साथ बाजार को भी धूल मुक्त करने का कार्य नगर निगम कर रहा है। निरीक्षण के दौरान म्युनिसिपल कमिश्नर के साथ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मिथिलेश कुमार भी रहे।


म्युनिसिपल कमिश्नर ने कार्य की रफ्तार बढ़ाने के निर्देश दिए। कई स्थानों पर जहां सफाई चल रही थी, सफाई मित्रों से भी बेहतर सफाई करने के लिए कहा गया। सफाई के साथ-साथ स्वच्छता के लिए जन जागरूक करने के लिए भी निर्देश दिए। जिसकी मॉनिटरिंग खुद म्युनिसिपल कमिश्नर करते नजर आ रहे है। शहर में गंदगी के ऊपर स्वच्छता की विजय दिखाई दे रही है। म्युनिसिपल कमिश्नर ने बताया ये मशीनें रोड पर वैक्यूम क्लीनर की तरह धूल को रोड से टैंकर में एकत्र कर लेती है। इससे न तो सफाई के दौरान धूल उड़ती है, और ना ही इसमें काफी समय लगता है। मार्केट एरिया और प्रमुख मार्गों पर सफाई के लिए इन मशीनों को बेहतर माना जाता है। महापौर सुनीता दयाल एवं म्युनिसिपल कमिश्नर विक्रमादित्य सिंह मलिक के नेतृत्व में सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने का कार्य निगम की स्वास्थ्य विभाग की टीम कर रही है। निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव भी मौके पर रहे।