स्वच्छता अभियान: एसआरएम कैंपस के एनसीसी कैंडट्स ने हाथों में लेकर लगाई झाड़ू

मोदीनगर। दिल्ली मेरठ रोड़ स्थित एसआरएम इंस्टीयूट ऑफ सांइस एडं टेक्रोलॉजी एनसीआर कैंपस के एनसीसी कैडेट्स ने गांधी जयंती के अवसर पर मोदीनगर में स्वच्छता अभियान चलाया। इस स्वच्छता अभियान का उद्देश्य स्वच्छता के मुद्दों और प्रथाओ पर गहनता से बल देना था। जिससे समाज के अंदर स्वच्छता के प्रति जागरूकता आए और लोग अपने आसपास को स्वच्छ रख सकें।

एसआर के निदेशक डॉ संजय विश्वनाथन ने कहा जागरूकता से ही स्वच्छता अभियान सफल हो पाएगा। स्वच्छ भारत अभियान एक ऐसी योजना है, जिसनें लोगो को सफाई संबंधी आदतों को बेहतर बनाना लोगो को गंदगी से होने वाले दुष्प्रभावों के बारें में बताना है। हम लोग बखूबी जानतें है कि अगर भारत को स्वच्छ बनाना है तो, इसके लिए सबसे जरूरी बात है यह कि इस योजना को जन-जन तक पहुंचाया जाए और इसकी शुरुआत खुद से की जाए।

क्योंकि बगैर जन-जागरूकता के इस मिशन को पूरा नही किया जा सकता। डीन एकेडमिक डॉ डीके शर्मा, डीन कैंपस लाइफ डॉ नवीन अहलावत ने सभी कैडेट्स को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर एनसीसी केयर टेकर डॉ संदीप कुमार व एनसीसी इंस्ट्रक्टर ज्योति सचदेवा आदि मौजूद रहे।