फिल्मी स्टाइल में कपड़ों की दुकान में की लूट, मुठभेड़ में पुलिस ने किया घायल

गाजियाबाद। 14 दिन पूर्व फिल्मी स्टाइल में साथियों के साथ मिलकर कपड़े की दुकान में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के शातिर लुटेरे को टीलामोड पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से पुलिस ने हाईस्पीड अपाचे बाइक, कारतूस, तंमचा बरामद किया है। गत 7 मार्च को दिन-दहाड़े आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर टीला मोड थाना स्थित क्षेत्र में कपड़े की दुकान में जाकर पहले कपड़ों की शॉपिंग की, दुकानदार द्वारा पैसे मांगने पर हथियार दिखाकर उसे धमका दिया और गल्ले में रखे हजारों रूपए लेकर भी चले गए। जाते-जाते आरोपी दुकानदार को जान से मारने की धमकी भी दे गए। रात भी आरोपी अपने साथियों के साथ किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था, जिसके लिए वह अपने साथियों का इंतजार कर रहा था। लेकिन साथियों से पहले पुलिस ने पहुंचकर उसे दबोच लिया।
एसपी सिटी द्वितीय ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया कि रविवार देर रात मुखबिर से सूचना मिली की 7 मार्च को लूट में शामिल एक साथ टीला मोड क्षेत्र में किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से बंथला नहर के पास खड़ा है। सूचना मिलते ही टीला मोड एसएचओ महावीर सिंंह चौहान, एसआई संदीप कुमार, मनोज त्यागी, प्रवीन मलिक को आरोपी की गिरफ्तारी के लिए गठित किया गया। टीम ने मुखबिर द्वारा बताए हुए स्थान पर पहुंचे, पुलिस को देख आरोपी नेे पुलिस टीम पर फायर करते हुुए भागने लगा। जवाबी कार्रवाई में पुलिस टीम ने फायर किया तो दीपक पुत्र बाबू राम निवासी राजीव गार्डन सफेद मंदिर लोनी बोर्डर के बायें पैर में गोली लगने से वह घायल होकर गिर पड़ा।

घायल को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसके पास से लूट के दो हजार रूपए भी बरामद किए गये। गिरोह के साथ सौरभ पुत्र तेजपाल, रितिक पुत्र देवेन्द्र निवासी राजीव गार्डन सफेद मंदिर लोनी बोर्डर फरार है। आरोपी के खिलाफ लोनी बोर्डर, ट्रोनिका सिटी, टीला मोड थाना समेत दिल्ली के विभिन्न थानों में 21 मुकदमे दर्ज है। जो कि पूर्व में भी लूट के मामले में जेल जा चुका है।

उन्होंने बताया आरोपी ने गत 7 मार्च को अपने साथियों के साथ मिलकर हाईस्पीड बाइक से फिल्मी स्टाईल में कपड़ेे की दुकान में घुसे और फिर 5 से 10 हजार रूपए की कपड़ों की शॉपिंग की। शॉपिंग के बाद जब निकलने लगे तो दुकानदार ने पैसे मांगे। पैसे मांगने पर दीपक ने तंमचा दिखाकर अपने नाम का रौब दिखाया और फिर गल्ले में रखे करीब 10 हजार रूपए भी लूट के ले गए। आरोपियों ने पूरी वारदात को एक फिल्मी स्टाइल में अंजाम दिया था। फरार साथियों की तलाश की जा रही है, जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।