मुख्यमंत्री ने नगर निगम की योजनाओं को सराहा, बाल गोपाल योजना पर जताई प्रसन्नता

दिखने लगा है नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर की मेहनत का असर, पूरे प्रदेश में हो रही है गाजियाबाद की योजनाओं की तारीफ

गाजियाबा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को गाजियाबाद शहर में नगर निगम की विभिन्न योजनाओं का जायजा लिया। सीएम ने गार्बेज फैक्ट्री, प्लास्टिक टूरिज्म तथा रैगी बाल गोपाल योजना को देखकर प्रसन्नता जाहिर की। नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने उन्हें प्रत्येक योजना के क्रियान्वयन एवं जनहित में लाभ की विस्तार से जानकारी दी। इस पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि शहर एवं जनहित में नगर निगम निरंतर काम करता रहे। सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को गाजियाबाद शहर में विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने नगर निगम की कई योजनाओं का भी जायजा लिया।

सीएम ने नंदग्राम रेत मंडी स्थित गार्बेज फैक्ट्री, प्लास्टिक टूरिज्म तथा रैगी बाल गोपाल योजना का स्थलीय निरीक्षण किया। इन योजनाओं पर किसी प्रकार काम हो रहा है, इसे सीएम ने नजदीक से देखा और जाना। नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने उन्हें  योजनाओं की कार्यशैली के बारे में बताया। मेयर आशा शर्मा तथा नगरायुक्त तंवर के नेतृत्व में जहां शहर को कचरा मुक्त किया जा रहा है और प्लास्टिक जैसी वस्तुओं को री-साइकिल कर यूज में लाया जा रहा है और सबसे महत्वपूर्ण रैग पिकर्स के बच्चों के लिए चलाई गई बाल गोपाल योजना की सराहना की गई। स्वयं मुख्यमंत्री ने वहां पढ़ रहे बच्चों को प्रोत्साहित कर टॉफी एवं चॉकलेट का वितरण किया।

मुख्यमंत्री द्वारा प्लास्टिक टूरिज्म का विस्तार करने के निर्देश भी दिए गए। इसके अलावा नगर निगम की योजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया गया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान 10 वेक्यूम सकर मशीनों का भी उदघाटन किया। जिनके द्वारा व्यवसायिक क्षेत्रों में कार्य किया जाएगा। जोकि कचरे को सड़क से उठाने के रूप में कार्य करेंगी। गाजियाबाद का मॉडल के रूप में बनाने के लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी को बढ़ाया गया और कड़ी मेहनत कर बेहतर रिजल्ट के लिए उत्साहित किया गया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने गार्बेज फैक्ट्री में निरीक्षण के दौरान वहां कार्यरत कर्मचारियों के साथ गु्रप फोटो खिंचवाया एवं बातचीत की।

इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ केबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी, केंद्रीय परिवहन राज्यमंत्री वीके सिंह, मेयर आशा शर्मा, नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर, विधायक अतुल गर्ग, नंद किशोर गुर्जर, सुनील शर्मा, मंजू शिवाच, भाजपा के महानगराध्यक्ष संजीव शर्मा आदि मौजूद रहे। इसके अलावा अपर नगरायुक्त  अरुण कुमार यादव, शिव पूजन यादव, उद्यान प्रभारी डॉ. अनुज कुमार सिंह, चीफ इंजीनियर एनके चौधरी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश कुमार, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर देशराज, योगेंद्र यादव आदि अधिकारी भी उपस्थित थे।