प्रतिस्पर्धा और विजय नए भारत का मंत्र है नरेन्द्र मोदी: मनोज गोयल

गाजियाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम गाजियाबाद में विभिन्न स्थानों पर भाजपा पदाधिकारियों के द्वारा सुना गया। क्षेत्रीय पार्षद मनोज गोयल ने रविवार को सेक्टर-1 वैशाली कामना में क्षेत्र के लोगो के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यकम को सुना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात के कार्यक्रम के माध्यम से कार्यकर्ताओं तथा देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सब देशवासियों को मिलकर देश हित मे जल का संरक्षण करना है। महात्मा गांधी की पुण्यतिथि, शिक्षा, कोरोना, गणतंत्र दिवस,सुभाष चंद्र बोस जयंती समेत कई विषयों पर अपने विचार रखें। बता दें कि पीएम मोदी गांधी जी को नमन करने व श्रद्धांजलि देने के साथ अपने संबोधन की शुरुआत की। पार्षद मनोज गोयल ने बताया कि पीएम मोदी ने कहा कि भारत शिक्षा और ज्ञान की तपो-भूमि रहा है। हमने शिक्षा को किताबी ज्ञान तक तक ही सीमित नहीं रखा, बल्कि इसे जीवन के एक समग्र अनुभव के तौर पर देखा है।
मन की बात कार्यक्रम के उपरांत क्षेत्रीय पार्षद ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपलब्धियों का बखान करते हुए कहा कि प्रतिस्पर्धा और विजय नए भारत का मंत्र है। देश के युवाओं में कुछ भी कर सकने की भावना है, जो प्रत्येक पीढ़ी के लिए प्रधानमंत्री प्रेरणास्त्रोत है। आज भारत युवाओं द्वारा संचालित दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है, जो देश के विकास व संपन्नता के लिए नई उम्मीद, नए अवसर और नई संभावनाओं का द्वार खोलती है। पार्षद ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देश का शिल्पकार बताया। आने वाले समय में दुनिया में अपने देश को बड़ी ताकत बनाने के लिए केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी में फिर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार जरूरी है। करीब 75 सालों में पूर्ववर्ती सरकारों ने सिर्फ सत्ता को उपभोग की वस्तु समझा। मोदी-योगी ने इसे बदला है। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता अवधेश कटिहार, श्याम सुंदर सिंह, विनोद कुमार, सतीश लखेरा, शिव शंकर उपाध्याय, सुनील सराफ, विमला भट्ट, प्रार्थना जुयाल, योगेश शर्मा, नागेंद्र चौधरी, सुरेश मनीष, पूनम कपूर, विमला चौधरी, दुष्यंत गौतम, मंगल सिंह, रंजीत सरदार, जसवीर सिंह, सरदार भाग सिंह, सीमा पांडे, रेनू नेगी, दुर्गा देवी, दीपा भाटिया, अनिता द्रौपदी, केपी सिंह, नाथ नौटियाल, प्रहलाद सिंह, सुशील चौधरी, मिथलेश, अनुसूया प्रसाद सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।