शहर को प्लास्टिक मुक्त रखने के लिए ठोस पहल

गाजियाबाद। शहर को प्लास्टिक मुक्त रखने को नगर निगम प्रयासरत है। इस कार्य में ईसीपीएफओ व रोटरी क्लब भी भरपूर सहयोग प्रदान कर रहा है। ईसीपीएफओ तथा रोटरी क्लब द्वारा शहर में ग्रीन हॉट बिन लगाए जा रहे हैं। इसी क्रम में आरडीसी-राजनगर तथा कवि नगर सी ब्लॉक मार्केट में प्रथम चरण में प्लास्टिक मुक्त शहर करने के लिए हॉट बीन लगाए गए हैं।

एसबीएम के नोडल प्रभारी डॉ. मिथिलेश ने बताया कि मेयर आशा शर्मा तथा नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश पर शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने के अभियान के तहत शहर में हॉट बीन लगाई जा रही हैं ताकि बाजारों में आगंतुकों द्वारा प्रयोग में लाने वाली यूज प्लास्टिक को यूज के उपरांत डस्टबिन में डाला जाए और उस एकत्र कर डस्टबिन को रिसाइकल कर उपयोग में लाया जा सके। ईसीपीएफओ तथा रोटरी क्लब के पदाधिकारी इस काम में नगर निगम का सहयोग कर रहे हैं। पूरे शहर में उनके द्वारा 10 हॉट बीन लगवाए जाएंगे ताकि उनके सहयोग से नगर निगम के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक एकत्र हो जाए तथा उसका पुन: प्रयोग किया जा सके। नगर निगम सहित अन्य संस्थाओं द्वारा भी जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत प्लास्टिक का प्रयोग ना करने तथा सिंगल यूज प्लास्टिक को रीसाइकिल कर उपयोग में लाने के लिए कार्यवाही की जा रही है।