प्रशिक्षण शिविर के पराक्रम से तैयार होगी कांग्रेस की विजय सेना

गाजियाबाद। जिला एवं महानगर कांग्रेस के पदाधिकारियों का प्रशिक्षण शिविर 5 सिंतबर को आयोजित होगा। प्रशिक्षण शिविर की तैयारियों को लेकर रविवार को जिला व महानगर कांग्रेस कमेटी की संयुक्त बैठक जिला कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित हुई। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष बिजेंद्र यादव ने की। प्रदेश कांग्रेस के महासचिव एवं मेरठ मंडल प्रभारी विदित चौधरी ने कहा कि कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण से ही कांग्रेस की विजय सेना तैयार होगी, जिससे आगामी विधानसभा चुनाव उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी। जिला अध्यक्ष बिजेंद्र यादव ने 12 सितंबर तक प्रत्येक ग्राम में ग्राम कांग्रेस के गठन का निर्देश जिला पदाधिकारियों को दिया और प्रशिक्षण के लिए योग्य चयनित अभ्यर्थियों को समय प्रशिक्षण स्थल पर पहुंचे का निर्देश दिया। पूर्व राज्य मंत्री सतीश शर्मा ने प्रशिक्षण शिविर की उपयोगिता बताते हुए कहा कि प्रशिक्षण से ही कांग्रेस की नीतियों व कार्यक्रमों का ज्ञान कार्यकर्ताओं को होगा। जिला चेयरमैन रजनीकांत राजू ने कहा कि देश को बचाना है तो कांग्रेस को मजबूत करना होगा।जो कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण से ही संभव है। महानगर अध्यक्ष लोकेश चौधरी ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले काफी दिनों से कांग्रेस जनता से दूर हो गई थी। जिसे अब हम लोग वार्डों में घर घर जाकर दूरी को कम कर रहे हैं और घर घर कांग्रेस के नारे को पूरा कर रहे हैं। प्रशिक्षण शिविरों के माध्यम से कार्यकर्ता मजबूत बनेगा। आगामी प्रशिक्षण शिविर कार्यकर्ताओं को कांग्रेस की नीतियों और कार्यक्रमों को सिखने का अवसर मिलेगा। इस मौके पर अमोल वसिष्ठ, मोहमद हनीफ चीनी, सुनीता उपाध्याय, हाजी रियासद अली, पुजा मेहता, यामीन मलिक, अहसान अली, अमित यादव, विजयपाल चौधरी, आशीष प्रेमी, पार्षद विजय गोयल, रामप्रकाश कश्यप, आरिफ पवार, विनित त्यागी, अकबर चौधरी, पूजा चड्ढा, रिपंयुजय आदि उपस्थित रहे।