चोरी की कार समेत अर्तराज्जीय दो शातिर चोर गिरफ्तार

-ऑनडिमांड करते थे वाहनों को चोरी, सौ से अधिक चोरी की वारदातों को दें चुके अंजाम

गाजियाबाद। दिल्ली-एनसीआर व अन्य राज्य में ऑन डिमांड चार पहिया वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के अर्तराज्जीय दो शातिर चोरों ने घंटाघर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से चोरी की चार कार बरामद किया गया। पकड़े गये वाहन चोरी की कार में फर्जी नम्बर प्लेट और इंजन व चैसिस नम्बर को खुर्द बुर्द कर दुसरे क्षेत्र में बेच देते थे। इसके साथ कार का स्पेयर पार्ट भी निकाल कर बेचते थे। आरोपित पिछले कई माह से चोरी की वारदातों को अंजाम देते आ रहे है।
घंटाघर कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए एसपी सिटी प्रथम निपुण अग्रवाल ने सीओ महिपाल सिंह की मौजूदगी में बताया कि एसएचओ अमित कुमार, एसआई शिशुपाल सोलंकी, पवेन्द्र सिंह की टीम ने मुखबिर की सूचना पर रविवार को हिन्द नगर तिराहे के पास से गुफरान उर्फ भुल्लन पुत्र रहीश निवासी ग्राम सदियाबाद लोटी मेरठ एवं शकील उर्फ भुरवा उर्फ भूरा उर्फ मजीद पुत्र सदाकत निवासी ग्राम जिसौरा मेरठ को गिरफ्तार किया गया। जिनकी निशानदेही पर चोरी की दो स्फ्टि, सैन्ट्रो एवं आल्टो कार बरामद किया। जिनके खिलाफ मुज्जफरनगर, दिल्ली, नोएडा, मेरठ में दो दर्जन से अधिक लूट एवं चोरी के मुकदमें दर्ज है। जो कि पूर्व में चोरी के मामले में मुज्जफरनगर और मेरठ से जेल जा चुके है।
एसएचओ अमित कुमार ने बताया कि आरोपित पेचकस से गाडी के गेट का लॉक तोडते थे, फिर स्टेयरिंग के नीचे से पेचकस से उसका टापा खोलकर उसका कपलर निकालकर स्कैनर की मदद से कोडिंग कर गाडी को स्टार्ट कर चोरी कर लेते थे। दिल्ली-एनसीआर व अन्य राज्य से आन डिमांड चार पहिया वाहन को अपने वास्तविक गाडी में फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर दूसरी गाडियां चोरी करते है। चोरी की गई गाडियों पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर और इंजन व चैसिस नम्बर को खुर्द-बुर्द कर दुसरे क्षेत्र में बेच देते थे। कई गाडियों के पार्टस भी अलग-अलग कर कबाडियों की मदद से बेचते है। लोगों को डराने के लिए तंमचा व चाकू रखते थे। जो कि सौ अधिक चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके है।