लोगों की लापरवाही से बढ रहा कोरोना का संक्रमण

गाजियाबाद। जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अप्रैल की सापेक्ष मई भले ही कम हो गई हो लेकिन खतरा अभी टला नही है। लापरवाही की वजह से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा सख्ती बढ़ा दी गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच और टीकाकरण में तेजी लाया गया है। लोगों को जागरुक भी किया जा रहा है, लेकिन लोग अब भी लापरवाह बने घूम रहे हैं। जैसे की उन्हें कोरोना का कोई डर नही है, लेकिन उनकी लापरवाही दुसरों पर भारी पड़ती नजर आ रही है। वही रविवार सुबह गौशाला फाटक के पास कैला रोड़ पर कुछ लोगों को एक जगह एकत्रित देखा गया। जिन्होंने न तो मास्क लगाया और न ही सोशल डिस्टेंसिग का पालन किया हुआ था। यहां लोगों को न तो कोरोना वायरस के संक्रमण का डर है और न ही जिला पुलिस का ही। लॉकडाउन को देखते हुए डीएम की ओर से आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया गया है। इसके बावजूद यहां लोग घरों में रहने को तैयार नहीं हैं। लोग बिना-मास्क के सड़कों पर खुलेआम घूमने निकल जाते हैं। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि कुछ लोगों का रोजाना यहां पर सुबह-शाम जमावड़ा लगा रहता है, अगर कोई इसका विरोध भी करता है तो उसके साथ दुव्र्यहार का भगा दिया जाता है। जबकि 500 मीटर की दूरी पर गौशाला चौकी, जस्सीपुरा मोड की चौकी है। उसके बाद भी बैखोफ होकर लोग खुलेआम घूमते है। लेकिन इन लोगों की लापरवाही इनके साथ दुसरों की भी भारी पड़ सकती है। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर कोरोना के बढ़ते हुए संक्रमण को कैसे रोका जाए। जब लोग प्रशासन का सहयोग को तैयार ही नही हो। ऐसे में पुलिस को नियमों का पालन कराने के लिए सख्ती की जरूरत है। जिससे समय रहते हुए संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।