निगम ने दिया ग्रीन म्यूनिसिपल बॉन्ड पर प्रेजेंटेशन

-औद्योगिक क्षेत्र इकाइयों को जल्द मिलेी संशोधित जल की आपूर्ति

गाजियाबाद। नगर निगम द्वारा 150 करोड़ रुपए के म्यूनिसिपल बॉन्ड जारी किए जाने के बाद इसके तहत टर्सियरी प्लांट और औद्योगिक क्षेत्र में संशोधित जल की सप्लाई को लेकर नगर निगम सभागार में प्रेजेंटेशन दिया गया।
मंगलवार को नगर निगम सभागार में नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ ने जलकल महाप्रबंधक आनंद त्रिपाठी एवं साहिबाबाद साईट-4 औद्योगिक क्षेत्र एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं वी-वाबैग कंपनी के पदाधिकारियों के साथ विस्तार से ग्रीन म्यूनिसिपल बॉन्ड पर चर्चा करते हुए इसका कंपनी की ओर से प्रेजेेंटेशन किया गया।

वी-वाबैग कंपनी के पदाधिकारियों द्वारा टीएसटीपी प्रोजेक्ट पर करंट स्टेटस तथा फ्यूचर प्लानिंग के बारे में प्रेजेंटेशन दी गई। अवगत कराया गया कि निर्धारित तारीख मार्च-2024 तक टर्सियरी प्लांट का निर्माण पूरा हो जाएगा। इस दौरान साहिबाबाद इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के पदाधिकारी तथा औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। उन्होंने नगर आयुक्त के समक्ष कई सवाल रखे। इस पर उन्होंने कार्रवाई के बारे में अवगत कराया। नगर आयुक्त ने बैठक में कहा कि टीएसटीपी प्रोजेक्ट पर चल रही कार्रवाई की टेक्निकल स्थिति को प्रदर्शित किया गया।

साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्रों के प्रतिनिधित्व कर रहे पदाधिकारियों को भी समन्वय स्थापित करते हुए समय पर कार्य पूरा करने के लिए कहा गया। औद्योगिक क्षेत्रों इकाइयों को संशोधित जल की आपूर्ति की जाएगी। जलकल महाप्रबंधक आनंद त्रिपाठी ने कहा कि इस पर कार्रवाई चल रही है। बैठक से साहिबाबाद इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के पदाधिकारी काफी संतुष्ट दिखाई दिए।