पार्षद कुसुम गोयल ने हाथों में झाड़ू लेकर दिया स्वच्छता का संदेश

शहर और देश को साफ और सुंदर बनाने के लिए सभी को मिलकर करना होगा काम

गाजियाबाद। प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी के आवाह्न और महापौर सुनीता दयाल के आदेशानुसार रविवार को महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए वार्ड-72, सेक्टर-1 वैशाली सन वैली स्कूल से लेकर इंडियन बैंक तक स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें क्षेत्रीय पार्षद कुसुम गोयल के नेतृत्व में निवर्तमान पार्षद डॉ मनोज गोयल, स्कूल की प्रधानाचार्य प्रीति गोयल, प्राथमिक चिकित्सा केंद्र की प्रबंधक डॉक्टर रितु वर्मा, समाजसेवी सुभाष शर्मा, अवधेश कटिहार, एसआर सिंह, शिव शंकर उपाध्याय, घनश्याम गुप्ता, कृष्ण गोपाल, नामदेव शुभम सिंह, अशोक वर्मा, केएल शर्मा, प्रितपाल सिंह, संजय सिंह, वीर सेन मित्तल, विमल भट्ट, गीता रानी, बीना चौधरी, पवित्रा, मोहित, वीर सिंह चौहान, एसएल मिश्रा, एमएस रावत, राजू पंजाबी, राज सिंह, दिनेश शर्मा, दुष्यंत गौतम, मोहित मंगल सिंह, सजवान एनडी कुंडलिया, केके बलूनी, योगी, आगिक्षा, मनोज, सविता यादव, नरेश रस्तोगी, राम अवतार यादव, रमेश मिश्रा एवं सन वैली स्कूल के बच्चों ने संयुक्त रुप से इस स्वच्छता अभियान में भाग लिया।

क्षेत्र के निवासियों ने बड़ी संख्या में स्वच्छता अभियान में शामिल होकर क्षेत्र को स्वच्छ बनाने में सहयोग दिया। सफाई कर्मचारियों को क्षेत्रीय पार्षद कुसुम गोयल और प्रमुख लोगों द्वारा फूलों की माला पहनाकर सम्मानित किया गया। पार्षद कुसुम गोयल एवं निवर्तमान पार्षद डॉ. मनोज गोयल ने कहा संयुक्त रुप से दिए बयान में कहा अपने शहर और देश को साफ और सुंदर बनाने के लिए सभी को मिल कर कार्य करना है। बच्चे देश का भविष्य हैं। वे जागरूक होंगे तो भविष्य भी जागरूक होगा। वे अपने घरों में जाकर अपने परिवार और आसपास के लोगों को भी जागरूक करेंगे तो ये उम्मीद स्वच्छता का लक्ष्य जल्द ही पूरा होगा। महात्मा गांधी ने देश को स्वच्छ बनाने का सपना देखा था। इस सपने को साकार करने के लिए हम सब को मिलकर कार्य करना है। अपने घर और आसपास के इलाके में सफाई बना कर रखना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। हम सबको ये जिम्मेदारी मिलकर उठानी ही होगी।