शिप्रा हजूर बिल्डिंग के पार्क की सूरत बदलने में जुटे पार्षद

सौंदर्यता बढ़ाने के लिए दीवार, ग्रिल, फुटपाथ निर्माण कार्य का हुआ शुभारंभ

गाजियाबाद। वार्ड 72 के पार्षद मनोज गोयल के प्रयासों द्वारा कौशांबी शिप्रा हजूर बिल्डिंग के पास पार्क के सौंदर्यीकरण के कार्य का आखिरकार शुभारंभ हो गया। पिछले कई वर्षो से पार्क का निर्माण होने के बाद भी सौंदर्यी की आस लगाए बैठे क्षेत्र के लोगों को अब सुबह मार्निंग वॉक के लिए कहीं दूर नही जाना पड़ेगा। जल्द ही निर्माण कार्य पूरा होने पर क्षेत्र के नागरिक सुबह-शाम पार्क में ही मार्निंग वॉक करने के साथ-साथ पार्क की सौैंदर्यता का भी नजारा देख सकेंगे। रविवार को समाजसेवी जेके शर्मा ने नारियल फोड़कर कौशांबी शिप्रा हजूर बिल्डिंग के पास पार्क के सौैंदर्यीकरण कार्य का शुभारंभ किया। लगभग 14 लाख की लागत से पार्षद निधि से यह कार्य कराया जा रहा है। जिसमें पार्क की दीवार, ग्रिल, चलने के लिए फुटपाथ निर्माण कार्य होना है। पार्क में वाटर हार्वेस्टिंग का काम भी शुरू किया गया।

पार्षद मनोज गोयल ने बताया कि पिछले कई वर्ष पूर्व पार्क का निर्माण कार्य तो हो गया, लेकिन सौंदर्यीकरण नही होने के चलते क्षेत्र के नागरिकों को मॉर्निंग वॉक के लिए दुसरे पार्क की ओर रूख करना पड़ता था। क्षेत्र के लिए नागरिकों ने पार्क के सौंदर्यीकरण के लिए कुछ माह पूर्व पत्र सौंपा। जिसका मौके पर जाकर मुआयना भी किया और पार्क के सौंदर्यकरण के लिए उसकी रूपरेखा तैयार किया गया। आज करीब 14 लाख की लागत से पार्क के सौंदर्यीकरण कार्य कराया जा रहा है। कार्य पूरा होने के बाद क्षेत्र के नागरिकों को सुबह-शाम घूमने के लिए कहीं दूर नही जाना पड़ेगा।

इसके अलावा पार्क में वाटर हार्वेस्टिंग का कार्य भी कराया जा रहा है, साथ ही पार्क में छायादार एवं फलदार पौधे भी लगाए जाएंगे। जिससे नागरिकों को पार्क में आने पर उसकी सौंदर्यीता का भी एहसास हो। निर्माण कार्य शुरू होने पर क्षेत्र के लोगों ने पार्षद को फूलों की माला पहनाकर आभार व्यक्त किया। इस मौके पर समाजसेवी गुलशन सदाना, वार्ड के अध्यक्ष मुरारीलाल सेठ, शिव शंकर उपाध्याय, कृष्णम दवाल, ललित भटनागर, राकेश कपूर, विनोद गांधी, अमान अकील, राहत सिद्दीकी क्षेत्र के अन्य निवासी उपस्थित रहे।