चार चिकित्सालयों में कल होगा कोविड वैक्सीनेशन

जिलाधिकारी ने किया डासना सीएचसी का निरीक्षण

वैक्सीन के रखरखाव की व्यवस्था का लिया जायजा

गाजियाबाद। डासना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड वैक्सीन के रखरखाव की व्यवस्था का शुक्रवार को जिलाधिकारी डॉ. अजय शंकर पांडेय ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. एनके गुप्ता समेत स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में जायजा लिया। कल यानि शनिवार को वैक्सीनेशन कार्यक्रम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डासना, संतोष मेडिकल कॉलेज प्रताप विहार, जिला महिला अस्पताल और यशोदा अस्पताल कौशांबी में चलाया जाएगा। इन सभी सेंटरों पर वैक्सीन पहुंचा दी गई है। शुक्रवार दोपहर जिलाधिकारी डॉ. अजय शंकर पाण्डेय ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) डासना पहुंचकर कोविड वैक्सीनेशन को सुरक्षित रखे जाने की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी डॉ. अजय शंकर पाण्डेय ने बताया कि यहां वैक्सीन को निर्धारित मानकों एवं तापमान में सुरक्षित रखा गया है।

सीएचसी डासना में 69 वॉईल यानी 690 वैक्सीन भेजे गए गए हैं। शनिवार को यहां 100 लाभार्थियों को वैक्सीन लगाया जाएगा। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने परिसर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों के बारे में जानकारी प्राप्त की। डासना सीएचसी प्रभारी ने बताया कि सभी कैमरे काम कर रहे हैं। उन्होंने सीएचसी प्रभारी को निर्देश दिए कि कोविड वैक्सीन पर कड़ी निगरानी रखें और अपनी देखरेख में उसे सील कराएं और शनिवार को प्रात: अपनी देखरेख में टीकाकरण कराएं। जिलाधिकारी ने बताया कि शनिवार को प्रात प्रधानमंत्री के द्वारा कोविड वैक्सीनेशन के औपचारिक उद्घाटन के उपरान्त जनपद में चार सेन्टरों (सीएचसी डासना, संतोष मेडिकल कॉलेज, जिला महिला अस्पताल और यशोदा अस्पताल कौशाम्बी) पर लगभग 400 लाभार्थियों को कोविड वैक्सीन लगाने की प्रकिया प्रारम्भ कर दी जाएगी। इससे पूर्व सीएमओ डा. एनके गुप्ता ने अपने कार्यालय में प्रथम चरण के टीकाकरण की व्यवस्था की जानकारी दी। जहां से शुक्रवार को जनपद में बनाए गए चारों वैक्सीनेशन सेंटरों तक सुरक्षित पहुंचा दिया गया। सीएमओ डा. एनके गुप्ता ने बताया कि वैक्सीन स्टोर में लगे आईएलआर में आठ घंटे तक बिजली न आने पर भी जरूरी तापमान बना रहेगा। हालांकि स्टोर में बैकअप की भी समुचित व्यवस्था है। बता दें कि गुरूवार को ही भारत सरकार की ओर से जनपद को 27, 410 वैक्सीन प्राप्त हो गई थी। वैक्सीन को निर्धारित तापमान पर जिला स्तरीय वैक्सीन स्टोर में कड़ी सुरक्षा में रखा गया है।
प्रथम चरण के लिए रहेगी व्यवस्था:
कुल लक्षित स्वास्थ्य कर्मी -21003
कुल टीकाकरण सत्र – 44
कुल टीकाकरण टीम – 70
कुल टीकाकरण सत्र – 280
कुल पर्यवेक्षक – 44
कुल टीकाकरण कर्मी – 140
कुल पुलिस कर्मी – 190
कुल होम गार्ड – 70
कुल सहयोगी कर्मी – 70
कुल मोबालाइजर – 280
जनपद स्तरीय वैक्सीन स्टोर -1
कुल कोल्ड चेन पाइंट – 29
कुल आईएलआर – 48
कुल डीप फ्रीजर – 56
वैक्सीन कैरियर – 2540
आईसपैक – 11495
उपलब्ध वैक्सीन – 27410