दस्तक अभियान से दिगामी बुखार-डेंगू समेत संचारी रोगों पर पाएंगे काबू: जिलाधिकारी

-18 अक्टूबर से 17 नवंबर तक चलेगा अभियान, रोकथाम के लिए डीएम ने अधिकारियों को निर्देश

गाजियाबाद। जनपद में दिमागी बुखार से लेकर डेंगू, मलेरिया आदि संचारी रोगों पर जिला प्रशासन से लेकर स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य विभाग दस्तक अभियान से काबू पाएगा। मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बैठक लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्ययोजना बनाकर कार्रवाई की जाए। विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान, संचारी रोगों तथा दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य विभाग के अधिकारियों द्वारा संचारी रोग नियंत्रण के लिए 18 अक्टूबर से 17 नवंबर तक दस्तक अभियान का तीसरा चरण 18 अक्टूबर से 1 नवंबर तक चलाया जाएगा। इसलिए अभियान को सफल बनाने के लिए शासन द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देश के तहत दस्तक अभियान में आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री जिले के प्रत्येक मकान और क्षय रोग के संभावित रोगियों के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगी।Dastak Campaign

उन्होंने कहा कि क्षय रोग के लक्षण वाले व्यक्ति की सूचना मिलने पर उसका नाम, पता, मोबाइल नंबर सहित पूरा विवरण फॉर्मेट में दर्ज कर क्षेत्र के एएनएम के माध्यम से ब्लॉक में उपलब्ध कराएंगी। नगर निगम एवं नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जिला पंचायती राज विभाग संचारी रोग नियंत्रण अभियान के दौरान विशेष अभियान चलाते हुए स्वच्छता पर विशेष ध्यान देकर सफाई कार्य कराएंगे। एंटी लार्वा दवाई का छिड़काव भी सुनिश्चित करेंगे। ताकि कहीं पर भी वैक्टर जनित बीमारियों का प्रकोप न फैले। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम, पंचायती राज, ग्राम्य विकास, पशुपालन, बाल विकास एवं पुष्टाहार, शिक्षा, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, कृषि, सिंचाई एवं उद्यान विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने विभाग से संबंधित कार्ययोजना तैयार कर जिला मलेरिया अधिकारी को आज उपलब्ध कराएं। इसमें जिन विभाग की स्थिति में खराब प्रगति पाई गई तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा सभी विभाग अभियान के तहत की जाने वाली कार्रवाई के संबंध में भी अपनपी कार्ययोजना बनाकर दें।

इसमें रोजाना साफ-सफाई अभियान के तहत की गई कार्रवाई एवं लक्ष्य अनिवार्य रूप से दर्ज कराएं। उन्होंने जीडीए, नगर निगम, आवास एवं विकास परिषद, यूपीसीडा आदि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में व्यापक पैमाने पर स्वच्छता के लिए सफाई अभियान चलाए। बैठक में सीडीओ अस्मिता लाल,जीडीए सचिव ब्रजेश कुमार, सीएमओ डॉ.भवतोष शंख धर, अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार, नोडल अधिकारी डॉ.आरके गुप्ता, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ.जीके मिश्रा, जिला पंचायत राज अधिकारी राजेश कुमार सिंह आदि अधिकारी उपस्थित रहे।