रैपिड रेल डिपो के लिए जल्द जमीन का कराएं बैनामा: जिलाधिकारी

-प्रधानमंत्री एवं केंद्र सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना को पूरा करने के निर्देश

गाजियाबाद। दिल्ली के सराय कालेखां से मेरठ के मोदीपुरम तक प्रस्तावित हाई स्पीड रैपिड रेल का दुहाई में बनने वाले डिपो के लिए जमीन को लेकर समस्या अभी दूर नही हुई है। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने एडीएम भूमि अध्याप्ति श्याम अवध चौहान एवं एसडीएम मोदीनगर आदित्य प्रजापति को निर्देश दिए कि किसानों से डिपो के लिए जल्द पूरी जमीन का बैनामा कराएं।

मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने अधिकारियों के साथ रैपिड रेल से संबंधित कार्यों की बैठक करते हुए कहा कि दिल्ली से मेरठ के बीच लोगों को कम समय में रैपिड रेल के जरिए आवागमन मुफीद होगा। प्रधानमंत्री एवं केंद्र सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना है। रैपिड रेल के लिए जिले में साहिबाबाद, बौंझा, ढऱगल, दुहाई, उखलारसी, सीकरी खुर्द, बेगमाबाद बुदाना उर्फ बिसोखर में स्टेशन बनाया जाने प्रस्तावित हैं।

जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने आरआरटीएस के अधिकारियों के साथ रैपिड रेल के चालू कार्यों की समीक्षा की। इसमें आ रही दिक्कत को दूर करने के लिए चर्चा की गई। जिलाधिकारी को आरआरटीएस के अधिकारियों ने अवगत कराया कि रैपिड रेल के लिए दुहाई में डिपो बनाया जा रहा है। दुहाई से होते हुए डिपो तक जाने वाली रोड में किसानों द्वारा अपनी भूमि के बैनामा कम किए गए है। जिलाधिकारी ने एसडीएम को निर्देश दिए कि किसानों से वार्ता कर समयबद्ध रूप से बाकी के बैनामे सुनिश्चित कराएं। इसके अलावा तीसरी लाइन के लिए जमीन आरआरटीएस को उपलब्ध कराई जानी है। तीसरी लाइन का निर्माण करने के लिए किसानों से वार्ता कर अधिक से अधिक भूमि के बैनामे कराए जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि रैपिड रेल केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण परियोजना है। इसका निर्माण जिले में समयबद्ध तरीके से सुनिश्चित कराया जाना है। जिलाधिकारी ने रैपिड रेल के लिए भूमि अधिग्रहण करने के लिए अपर जिलाधिकारी (भू-अर्जन) को निर्देशित किया कि वह किसानों से सीधे भूमि के बनामे जल्द कराएं। आरआरटीएस के अधिकारियों के सहयोग के लिए एसडीएम एवं तहसीलदार को भी निर्देश दिए कि वह अधिकारियों से समन्वय कर बाकी कार्यों को जल्द पूरा कराएं। बैठक में एडीएम एलए श्याम अवध चौहान, एसपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा, अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार आदि अधिकारी उपस्थित रहे।