दिल्ली की बीयर ने लगाई 20 हजार की चपत

-बीयर की पेटी समेत आरोपी गिरफ्तार, स्कूटी जब्त

गाजियाबाद। दिल्ली की सस्ती शराब के खिलाफ जनपद में आबकारी विभाग की जंग लगातार जारी है। 100, 50 रुपए बचाने के चक्कर में कितने लोग आज सलाखों के पीछे अपना जीवन यापन कर रहे है। उसकी कोई गिनती नही है और सस्ती शराब उन्हें कितनी मंहगी पड़ी, वह इस बात से भली-भांति परिचित है। मगर अभी भी कुछ लोग सस्ती शराब का मोह छोडऩे से बाज नही आ रहे है। ऐसे लोगों को उनकी सही जगह पहुंचाने का काम आबकारी विभाग की टीम कर रही है। आबकारी विभाग की टीम ने ऐसे ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जो 1300 रुपए बचाने के चक्कर में दिल्ली से बीयर की पेटी लेकर आ रहा था। मगर व्यक्ति को 1300 रुपए के चक्कर में करीब 15 से 20 हजार रुपए कीमत की स्कूटी से हाथ धोना पड़ गया। आबकारी विभाग की टीम ने स्कूटी को जब्त करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप डीएम राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में आबकारी विभाग लगातार कार्रवाई की जा रही है। दिल्ली से शराब लाने वालों के खिलाफ सख्ती से पेश आया जा रहा है। किसी को भी बख्शा नही जा रहा है। जनपद में अवैध शराब का कारोबार बिल्कुल भी बर्दास्त नही किया जाएगा। आबकारी निरीक्षकों द्वारा रविवार देर रात तक दिल्ली बॉर्डर, खोड़ा, ट्रांसपोर्ट नगर एवं भोपुरा चेक पोस्ट पर चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान आबकारी निरीक्षक त्रिवेणी प्रसाद मौर्य की टीम ने ट्रांसपोर्ट नगर सीमा चौकी के पास से टीवीएस जुपिटर स्कूटी से परिवहन करते हुए 24 केन टुबोर्ग बियर दिल्ली मार्का समेत प्रवीण कुमार पुत्र वीरेंद्र कुमार निवासी रोहतास नगर शाहदरा दिल्ली को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेगा गया। साथ ही बरामद वाहन को भी जब्त कर लिया गया।