इंदिरापुरम में अवैध निर्माण मिलने पर होगी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई: बृजेश कुमार

-इंजीनियरों के साथ बिल्डरों की साइट का जीडीए सचिव ने किया निरीक्षण

गाजियाबाद। बिना नक्शा स्वीकृत के क्षेत्र में अवैध निर्माण नही होने दिया जाएगा। अगर क्षेत्र में कोई भी अवैध निर्माण पाया गया तो बिल्डर के साथ अब संबधित अधिकारी के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। शुक्रवार को जीडीए सचिव बृजेश कुमार ने इंदिरापुरम क्षेत्र में बिल्डरों की साइट के अलावा अन्य क्षेत्र में इंजीनियरों के साथ निरीक्षण किया। जीडीए प्रवर्तन अनुभाग के नोडल अधिकारी एवं प्रवर्तन जोन-6 के प्रभारी एवं सचिव बृजेश कुमार ने जोन के सहायक अभियंता योगेश पटेल, अवर अभियंता गिरिजा शंकर मल, सतेंद्र सिंह, आरके गुप्ता आदि के साथ इंदिरापुरम क्षेत्र में निर्माणधीन साइटों का निरीक्षण किया। बिल्डरों द्वारा बनाई जा रही गु्रप हाउसिंग सोसायटी का भी निरीक्षण किया।

जीडीए प्रवर्तन जोन-6 के प्रभारी एवं सचिव बृजेश कुमार ने इंजीनियरों को सख्त निर्देश दिए कि इंदिरापुरम क्षेत्र में बगैर नक्शा स्वीकृति के अवैध निर्माण न होने पाए। इसलिए लगातार क्षेत्र में जांच करें। उन्होंने कई पार्किंग के लिए प्रस्तावित हिस्सों में मार्केट आदि के निर्माण को लेकर भी इंजीनियरों को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने निर्देश दिए कि बगैर नक्शा स्वीकृति के बिल्डरों की साइट पर अवैध निर्माण एवं नक्शे के विपरीत न होने पाए। अगर कहीं पर अवैध निर्माण होता पाया गया तो तत्काल उसे ध्वस्त कराया जाए। जीडीए सचिव ने मौके पर जाकर कई निर्माण को देखा। उन्होंने इंजीनियरों को अवैध निर्माण करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।