जिलाधिकारी ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, टीका पूरी तरह सुरक्षित

गाजियाबाद। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने सोमवार को संयुक्त चिकित्सालय सेक्टर-23 संजय नगर पहुंच कर कोरोना वैक्सीन लगवाई। इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पूरा पालन किया गया। कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद उन्होंने मेडिकल स्टाफ को गुलदस्ता भी भेंट किया। जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना का टीका पूरी तरह सुरक्षित है, ऐसे में चयनित लोगों को टीका लगवाने के लिए जरूर आना चाहिए। साथ ही सभी कर्मियों से अपील है कि वे भी वैक्सीन लगवाएं और अपना जीवन सुरक्षित बनाएं। कोरोना से बचाव को लेकर भारत में तैयार टीका पूरी तरह से सुरक्षित है। टीका लगवाना बहुत ही आसान है। खुद के साथ-साथ पूरे परिवार और समाज को संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए जरूरी है। अपनी बारी आने पर हर किसी को टीकाकरण स्थल पर पहुंचकर टीका लगवाना चाहिए। उन्होने कहा कि कोरोना का खतरा अभी टला नही है। इसलिए घर से बाहर निकलते समय मास्क एवं सेनेटाइजर का प्रयोग जरूर करें। मेडिकल स्टाफ द्वारा डीएम को कोविड-19 टीकाकरण कार्ड भी उपलब्ध कराया गया। इस मौके पर सीएमओ डॉ. एन.के. गुप्ता के अलावा डब्ल्यूएचओ के डॉ. अभिषेक आदि मौजूद रहे।