औद्योगिक समस्याओं को लेकर आईआईए ने संयुक्त आयुक्त से की मुलाकात

गाजियाबाद। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) गाजियाबाद चैप्ट के प्रतिनिधिमंडल ने औद्योगिक समस्याओं को लेकर सोमवार को संयुक्त आयुक्त (उद्योग) से भेंट की। इस दौरान खादी ग्रामोद्योग द्वारा वितरित की जा रही विद्युत चलित चाक टूल किट का संयुक्त आयुक्त के साथ मिलकर वितरण कराया गया। प्रतिनिधिमंडल में प्रदीप कुमार गुप्ता डिवीजनल चेयरमैन, मनोज कुमार चैप्टर चेयरमैन, राकेश अनेजा सचिव व साकेत अग्रवाल उपाध्यक्ष शामिल रहे। उद्यमियों ने औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं के निस्तारण के संबंध में जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र गाजियाबाद के संयुक्त आयुक्त (उद्योग) बीरेंद्र कुमार से उनके मेरठ रोड सिहानी चुंगी स्थित कार्यालय पर भेंट की। आईआईए द्वारा नगर निगम, जिला पंचायत एवं निवेश मित्र पोर्टल से संबंधित समस्याएं संयुक्त आयुक्त महोदय के समक्ष प्रस्तुत की गईं। संयुक्त आयुक्त द्वारा आश्वस्त किया गया कि उक्त समस्याओं को प्राथमिकता पर लेकर निराकरण कराया जाएगा। इसके उपरांत उप्र खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड की योजना के अंतर्गत खादी एवं ग्रामोद्योग गाजियाबाद कार्यालय द्वारा लाभार्थियों को वितरित की जा रही विद्युत चलित चाक टूल किट का संयुक्त आयुक्त एवं आईआईए के प्रतिनिधिमंडल ने संयुक्त रूप से वितरण किया। लगभग 31 लाभार्थियों को विद्युत चलित चाक टूल किट का वितरण जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र गाजियाबाद के सभागार में किया गया।