डीएम व नगर आयुक्त ने संयुक्त रूप से लिया छठ घाटों की व्यवस्था का जायजा

गाजियाबाद। नगर निगम सीमा अंतर्गत आने वाले छठ घाटों पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह व नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ द्वारा शुक्रवार को निरीक्षण किया गया। जिसमें मुख्य रुप से हिंडन छठ घाट का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान हिंडन घाट पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं नगर निगम द्वारा कराने की कार्यवाही जारी मिली। जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को पानी में लगाई जा रही बैरिकेडिंग को मजबूत करने के लिए निर्देशित किया और मौके पर लगातार नजर बनाए रखने के लिए भी निर्देश दिए।

मेयर एवं नगर आयुक्त के निर्देश के क्रम में सभी विभागों द्वारा बेहतर कार्यवाही घाटों पर करा दी गई है। प्रकाश व्यवस्था, जल व्यवस्था व अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं बनाए रखने के लिए कार्यवाही जारी है। जिसमें समस्त वार्ड में भी कराई जा रही व्यवस्थाओं का जायजा समय-समय पर अधिकारियों द्वारा लिया जा रहा है। इस मौके पर नगर निगम के समस्त अधिकारी उपस्थित रहे। जिनके द्वारा डीएम तथा नगर आयुक्त के समक्ष कराई जा रही तैयारियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस मौके पर अपर नगर आयुक्त शिवपूजन यादव,चीफ इंजीनियर एनके चौधरी, जोनल प्रभारी सुनील राय, राजवीर सिंह, अधिशासी अभियंता देशराज सिंह आदि अधिकारी उपस्थित रहे।