डीएम राकेश कुमार सिंह ने जीडीए उपाध्यक्ष का अतिरिक्त चार्ज संभाला

गाजियाबाद। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बुधवार को जीडीए उपाध्यक्ष का अतिरिक्त कार्यभार संभाल लिया। कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने अपनी प्राथमिकता के विषय में विस्तार से अवगत कराया। डीएम एवं जीडीए के कार्यवाहक उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने कहा कि गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) की निर्माणाधीन योजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूर्ण कराया जाएगा। इसके अलावा जीडीए को आर्थिक संकट से उबारने के लिए कंपाउंडिंग शुल्क एवं आवंटियों पर बकाया धनराशि की वसूली में तेजी लाई जाएगी।

दरअसल प्रदेश शासन ने पिछले दिनों जीडीए उपाध्यक्ष कृष्णा करूणेश का तबादला गोरखपुर कर दिया था। उन्हें गोरखपुर जनपद का जिलाधिकारी बनाया गया है। वहीं, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह को जीडीए उपाध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था। जिलाधिकारी सिंह ने बुधवार को जीडीए उपाध्यक्ष का अतिरिक्त कार्यभार ग्रहण कर लिया। चार्ज संभालने के बाद उन्होंने जीडीए ओएसडी सुशील कुमार चौबे, चीफ इंजीनियर राकेश कुमार गुप्ता, ओएसडी गुंजा सिंह आदि अधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली।

इस दौरान जीडीए उपाध्यक्ष सिंह ने कहा कि जीडीए की योजनाओं को समय पर पूरा कराना प्राथमिकता में रहेगा। वहीं, जीडीए में आने वाले आवंटियों की समस्याओं का निस्तारण समयबद्ध तरीके से कराया जाएगा। जीडीए से संबंधित शिकायतों का निस्तारण करने के लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी। वहीं, मधुबन-बापूधाम योजना में विकास कार्य पूरे कराने के लिए जमीन पर कब्जा लेने की कार्रवाई जल्द पूर्ण कराई जाएगी। इसके अलावा आरओबी, पुल का निर्माण समेत अन्य योजनाओं को भी तय समय में पूर्ण कराया जाएगा।