प्रधानमंत्री आवास योजना : 549 जरूरतमंदों को मिला आशियाना

गाजियाबाद। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित 549 भवनों का जरूरतमंदों को आवंटन कर दिया गया। बिल्डरों द्वारा इन भवनों का निर्माण किया गया है। हिंदी भवन लोहिया नगर में बुधवार को लॉटरी ड्रा के जरिए 549 सफल आवेदकों को यह भवन आवंटित कर दिए गए। जिला प्रशासन द्वारा गठित कमेटी के समक्ष लॉटरी ड्रा किया गया। अपर जिलाधिकारी (भूमि एवं अध्याप्ति) श्याम अवध चौहान की अध्यक्षता में लॉटरी ड्रा कराया गया। दोपहर 12 बजे से आवंटन प्रक्रिया की शुरुआत हुई।

जीडीए के चीफ इंजीनियर राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत प्राइवेट बिल्डर मैसर्स एटीएस ग्रेड रियलटर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा खसरा संख्या-339, 340, 349, 350 ग्राम रसूलपुर सिकरोड़ में पात्र 498 आवेदकों एवं मैसर्स जय अम्बे प्राइवेट लिमिटेड बिल्डर ने खसरा संख्या-1207 ग्राम नूरनगर की जमीन पर फ्लैट बनाए गए। योजना के तहत 71 पात्र आवेदकों को मिलाकर कुल 549 आवंटियों को लॉटरी ड्रा के माध्यम से भवनों का आवंटन किया गया। 549 सफल आवेदकों का चयन करने के बाद लॉटरी ड्रॉ कराकर आवेदकों के बीच में आशियानों का पता भी दिया गया। मैसर्स जय अम्बे प्रा.लि. द्वारा नूरनगर में 71 फ्लैट ईडब्ल्यूएस एवं एटीएस प्रा.लि. बिल्डर ने रसूलपुर सिकरोड़ में 488 ईडब्ल्यूएस भवनों का निर्माण किया है।

इनमें 71 भवनों के लिए 440 आवेदक एवं 488 भवनों के लिए 724 नागरिकों ने आवेदन किया था। इनका लॉटरी ड्रा कराकर सफल 549 आवंटियों को भवन आवंटित किए गए। भवनों के नंबरों का भी आवंटन ड्रा से किया गया। 488 भवनों में 10 आवेदन एससी कोटे के थे, मगर इनके मौजूद नहीं होने से 478 भवनों का आवंटन किया गया। इस अवसर पर जीडीए के ओएसडी सुशील कुमार चौबे, चीफ इंजीनियर राकेश कुमार गुप्ता, फाइनेंस कंट्रोलर अशोक कुमार वाजपेयी, अधिशासी अभियंता मानवेंद्र कुमार सिंह तथा डूडा के परियोजना अधिकारी संजय पथेरिया आदि मौजूद रहे।